आगरा: जिले के नौफरी शमशाबाद रोड पर स्थित एनडी कॉलेज द्वारा 6 अक्टूबर की परीक्षा को 9 अक्टूबर के दिन कराई गई थी. इस मामले में विश्वविद्यालय के कर्मचारी भी जांच के दायरे में आए हैं. जो ओएमआर शीट कॉलेज में परीक्षार्थियों के पास से मिली है, वह बिना किसी सांठगांठ के कॉलेज में नहीं लाया जा सकता था.
कुलपति को छात्र से मिली थी सूचना
कुलपति प्रो. अशोक मित्तल को किसी छात्र द्वारा सूचना मिली थी कि नौफरी स्थित एनडी कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 6 तारीख को हो चुकी पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा को नौ तारीख को संपन्न कराया जा रहा है. कुलपति ने जांच टीम को मौके पर भेजा था, जहां पर परीक्षार्थी परीक्षा देते हुए मिले थे. जांच टीम ने सभी ओएमआर शीट और अनुपस्थिति सीट को अपने कब्जे में लिया था.
नोडल केंद्र और विवि स्टाफ हैं जांच के दायरे में
सूत्रों के अनुसार जो ओएमआर शीट एनडी कॉलेज में मौके से मिली थी. उनको विश्वविद्यालय में गोपनीय तरीके से लाया जाना था और उन्हें रिकॉर्ड्स में लगाकर परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं को अच्छे नंबरों से पास किया जाना था. यह काम विवि और नोडल स्टाफ की जानकारी के बिना नहीं हो सकता इसलिए मामले की जांच में कई नोडल और विवि कर्मचारी फंस सकते हैं.
सोमवार को बनेगी जांच समिति
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. अशोक मित्तल का कहना है कि आज जांच टीम का गठन किया जाएगा. जो यह पता करेगी कि जिस दिन परीक्षा हुई थी, उस दिन की कॉपियां विश्वविद्यालय में पहुंची या नहीं. वहीं कॉलेज प्रशासन से भी पूछा जाएगा कि आखिर उनके पास ओएमआर शीट कहां से आई. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.