ETV Bharat / state

दस लाख ने किया योग, आगरा किले और फतेहपुर सीकरी में गूंजा ओम

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 2:12 PM IST

आगरा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में लोगों का उत्साह नजर आया. आगरा किले, फतेहपुर सीकरी के साथ ही कई अन्य जगहों पर लोगों ने योग किया. विभिन्न संगठनों और स्कूल के बच्चों ने भी योग किया.

आगरा
आगरा
आगरा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने किया योग

आगरा: ताजनगरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दस लाख लोगों ने योग किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्कूल, काॅलेज, स्मारक, सरकारी और निजी संस्थान के साथ ही अन्य जगहों पर लोगों ने योगा करके निरोग रहने का संदेश दिया. आगरा में एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम, आगरा किला, एत्मादउद्दौला स्मारक, फतेहपुर सीकरी के साथ ही सेंट्रल जोनल पार्क समेत शहर के अधिकतर पार्क में योग किया गया. एकलव्य स्टेडियम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल रहे. इसके साथ ही आगरा किला में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय रहे.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एकलव्य स्टेडियम में करीब पांच हजार लोगों ने एक साथ योग किया. इसमें विभिन्न संगठन और स्कूलों के बच्चों ने योग किया. जोनल पार्क में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य की उपस्थित में योग किया गया. यहां पर 5 हजार लोगों ने योग किया. आगरा किले में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने लोगों के साथ योग किया. इसके साथ ही शहर में आईएमए ने 35 स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए.

आगरा में योग करते लोग
आगरा में योग करते लोग

मीडिया से रूबरू होने पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में बिजली को लेकर जो कार्य होने थे, उन्हें हमारी सरकार पूर्ण कर रही है. अखिलेश यादव को अपना समय याद करना चाहिए. उनके समय पर 2012 से 2017 के बीच करीब 13 हजार मेगावाॅट की आपूर्ति हुई है. हम लगातार 27 हजार मेगावाॅट से ज्यादा की आपूर्ति कर रहे हैं. यूपी की जनता को पूरी बिजली दे रहे हैं. निर्बाध बिजली दी जा रही है.

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि आज विश्व के 125 देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. यह पीएम मोदी की देन है. जो पूरा विश्व हमारा अनुयायी हो रहा है. भारत विश्वगुरू बनेगा. यह हमारी प्राचीन विधा है. जो संपन्न परिवार के ड्राइंगरूम में रह गई थी. वो अब दुनिया के पटल पर रोशन हो रही है. योग अब किताब से निकल कर जन-जन तक पहुंच गया है. आगरा किले में योग से यही संदेश है कि जिसने कभी देश में हुकूमत की थी. इसलिए, दुनिया को योग का संदेह किया है.

श्रेष्ठा सिंह ने बताया कि वे आज आगरा किला आई हैं. उन्होंने आगरा किला घूमा और योगा किया. उन्होंने कहा कि योग करना चाहिए. यह स्ट्रांग बनाता है. छात्रा साक्षी ने बताया कि योग रोज करना चाहिए. यह हमारे लिए बेहद जरूरी है. छात्रा निष्ठा ने बताया कि आगरा किले में साफ-सफाई बेहतरीन है. यहां पर हवा बेहद शुद्ध है. योगा से हमारी हेल्थ ठीक रहती है. सभी योग करें. यह बहुत अच्छा है.

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने योग किया
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने योग किया

चंदौली में केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने योग शिविर में हिस्सा लिया. जिले के छत्रधारी पीजी कॉलेज में योग शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे. योगाभ्यास के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय कहा कि पहली बार से लेकर 9वें साल तक योग की स्वीकार्यता लगातार बढ़ी है. दुनिया के 232 देशों में हो रहा योग ऋषि मुनियों की इस भारतीय परंपरा योग को दुनिया मान रही है. भारतवासियों के लिए यह गौरव का विषय है. इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन है.

सुलतानपुर में लोगों ने योग किया

सुलतानपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने युवाओं से दिनचर्या में सुधार का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आपको कंपटीशन तैयारी करनी होती है. इसलिए, जल्दी सोकर आप जल्दी उठे और योग को जीवन शैली में शामिल करें. स्वास्थ्य अच्छा रहने से तैयारी बेहतरीन ढंग से होगी. शहर के पर्यावरण पार्क में प्रभारी मंत्री एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. उनके साथ पहुंचे डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन वर्मा की मौजूदगी में लोगों ने योग अभ्यास किया. शहर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि योग को जीवन शैली में अपनाना बेहद अनिवार्य है. जिस तरह से रोग बढ़ रहे हैं, इससे निजात पाने के लिए योग एक महत्वपूर्ण अवयव है. जिसे युवाओं को अपनाने की जरूरत है. बीजेपी जिला अध्यक्ष आरए वर्मा ने कहा कि योग रोगों के निदान में बेहद महत्वपूर्ण है. इस दौरान मंच पर छात्राओं ने योग से संबंधित मंचन करके लोगों को योग के प्रति प्रेरित किया.

यह भी पढ़ें: महादेव के दर पर योग: काशी विश्वनाथ मंदिर में एक साथ 1000 लोगों ने किया योगाभ्यास, घाटों पर दिखा उत्साह

आगरा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने किया योग

आगरा: ताजनगरी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दस लाख लोगों ने योग किया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्कूल, काॅलेज, स्मारक, सरकारी और निजी संस्थान के साथ ही अन्य जगहों पर लोगों ने योगा करके निरोग रहने का संदेश दिया. आगरा में एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम, आगरा किला, एत्मादउद्दौला स्मारक, फतेहपुर सीकरी के साथ ही सेंट्रल जोनल पार्क समेत शहर के अधिकतर पार्क में योग किया गया. एकलव्य स्टेडियम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल रहे. इसके साथ ही आगरा किला में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय रहे.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एकलव्य स्टेडियम में करीब पांच हजार लोगों ने एक साथ योग किया. इसमें विभिन्न संगठन और स्कूलों के बच्चों ने योग किया. जोनल पार्क में प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य की उपस्थित में योग किया गया. यहां पर 5 हजार लोगों ने योग किया. आगरा किले में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने लोगों के साथ योग किया. इसके साथ ही शहर में आईएमए ने 35 स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए.

आगरा में योग करते लोग
आगरा में योग करते लोग

मीडिया से रूबरू होने पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में बिजली को लेकर जो कार्य होने थे, उन्हें हमारी सरकार पूर्ण कर रही है. अखिलेश यादव को अपना समय याद करना चाहिए. उनके समय पर 2012 से 2017 के बीच करीब 13 हजार मेगावाॅट की आपूर्ति हुई है. हम लगातार 27 हजार मेगावाॅट से ज्यादा की आपूर्ति कर रहे हैं. यूपी की जनता को पूरी बिजली दे रहे हैं. निर्बाध बिजली दी जा रही है.

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि आज विश्व के 125 देश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. यह पीएम मोदी की देन है. जो पूरा विश्व हमारा अनुयायी हो रहा है. भारत विश्वगुरू बनेगा. यह हमारी प्राचीन विधा है. जो संपन्न परिवार के ड्राइंगरूम में रह गई थी. वो अब दुनिया के पटल पर रोशन हो रही है. योग अब किताब से निकल कर जन-जन तक पहुंच गया है. आगरा किले में योग से यही संदेश है कि जिसने कभी देश में हुकूमत की थी. इसलिए, दुनिया को योग का संदेह किया है.

श्रेष्ठा सिंह ने बताया कि वे आज आगरा किला आई हैं. उन्होंने आगरा किला घूमा और योगा किया. उन्होंने कहा कि योग करना चाहिए. यह स्ट्रांग बनाता है. छात्रा साक्षी ने बताया कि योग रोज करना चाहिए. यह हमारे लिए बेहद जरूरी है. छात्रा निष्ठा ने बताया कि आगरा किले में साफ-सफाई बेहतरीन है. यहां पर हवा बेहद शुद्ध है. योगा से हमारी हेल्थ ठीक रहती है. सभी योग करें. यह बहुत अच्छा है.

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने योग किया
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने योग किया

चंदौली में केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने योग शिविर में हिस्सा लिया. जिले के छत्रधारी पीजी कॉलेज में योग शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे. योगाभ्यास के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय कहा कि पहली बार से लेकर 9वें साल तक योग की स्वीकार्यता लगातार बढ़ी है. दुनिया के 232 देशों में हो रहा योग ऋषि मुनियों की इस भारतीय परंपरा योग को दुनिया मान रही है. भारतवासियों के लिए यह गौरव का विषय है. इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन है.

सुलतानपुर में लोगों ने योग किया

सुलतानपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने युवाओं से दिनचर्या में सुधार का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आपको कंपटीशन तैयारी करनी होती है. इसलिए, जल्दी सोकर आप जल्दी उठे और योग को जीवन शैली में शामिल करें. स्वास्थ्य अच्छा रहने से तैयारी बेहतरीन ढंग से होगी. शहर के पर्यावरण पार्क में प्रभारी मंत्री एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था. उनके साथ पहुंचे डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन वर्मा की मौजूदगी में लोगों ने योग अभ्यास किया. शहर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि योग को जीवन शैली में अपनाना बेहद अनिवार्य है. जिस तरह से रोग बढ़ रहे हैं, इससे निजात पाने के लिए योग एक महत्वपूर्ण अवयव है. जिसे युवाओं को अपनाने की जरूरत है. बीजेपी जिला अध्यक्ष आरए वर्मा ने कहा कि योग रोगों के निदान में बेहद महत्वपूर्ण है. इस दौरान मंच पर छात्राओं ने योग से संबंधित मंचन करके लोगों को योग के प्रति प्रेरित किया.

यह भी पढ़ें: महादेव के दर पर योग: काशी विश्वनाथ मंदिर में एक साथ 1000 लोगों ने किया योगाभ्यास, घाटों पर दिखा उत्साह

Last Updated : Jun 21, 2023, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.