आगरा: जिले के विधान सभा क्षेत्र शमसाबाद व फतेहाबाद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. आज के दिन बीके पार्क में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने योग क्रियाएं कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया.
योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
आगरा के शमसाबाद और फतेहाबाद क्षेत्र में 6वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए योग शिक्षक अरुण चक ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का पुरातन काल से ही अभिन्न अंग रहा है. आज योग को विश्व के लगभग सभी देशों में अपनाया जा रहा है. यह हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग अहम भूमिका निभाता है. बच्चों को भी बाल्यकाल से ही योग के महत्व बारे में जागरूक करना चाहिए.
योग करने से 'कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा'
फतेहाबाद भाजपा पूर्व विधायक डॉ. राजेन्द्र सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने निवास पर क्षेत्रीय लोगों के साथ योग क्रियाएं की. उन्होंने कहा कि इस समय दुनिया कोरोना काल से गुजर रही है. शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सभी लोगों को योग करना चाहिए, ताकि शरीर को स्वस्थ रहने के साथ-साथ मानसिक संतुलन को काफी मजबूती मिले.