आगरा: ताजनगरी में फुटवियर ट्रेड का महाकुम्भ 'मीट-एट-आगरा' होने जा रहा है. ये 'मीट-एट-आगरा' का 15 वां संस्करण है. जिसकी तैयारियों अंतिम चरण में हैं. इस बार मीट एट आगरा बेहद खास होगा. क्योंकि इसमें 30 से अधिक देश और लगभग 200 से अधिक एग्जीबिटर्स आएंगे. फुटवियर मैन्युफेक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एफमेक) अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि आगरा दिल्ली हाईवे स्थित सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक 'मीट-एट-आगरा' होगा. जिसमें मुख्य अतिथि भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग एवं कपड़ा मंत्री पियूष गोयल होंगे. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, यूपी सरकार की केबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय समेत अन्य अतिथि शामिल होंगे.
चाइना का विकल्प बन गया भारत
पूरन डावर ने कहा कि 'मीट-एट-आगरा' डेढ़ दशक की अपनी यात्रा करके देश और दुनिया में भी अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है. इस साल इंटरनेशनल शूज फेयर 'मीट-एट-आगरा' में 30 से अधिक देश के शूज कंपोनेंट से जुड़े कारोबारी आ रहे हैं. विश्व में भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था है. जिसमें खास तौर से आगरा का जूता उद्योग रफ्तार देने में अहम भूमिका निभा रहा है. डावर ने कहा कि 'हम चाइना आज के एक मजबूत विकल्प के रूप में खड़े हैं. यह भारत का टर्न है. टाटा, रिलायंस, वालमार्ट और फ्यूचर ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियों ने चाइना से आयात पूरी तरह बंद कर करके भारतीय प्रोडक्ट पर निर्भर हुए हैं. यही कारण है कि हम घरेलू बाजार में लगातार ग्रोथ हासिल की है. अब वक्त है हम अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी वैश्विक बाजार को ध्यान में रखकर विकसित करें. 'मीट-एट-आगरा' शूज फेयर इस कारोबार से जुड़े हर व्यक्ति के लिए गूगल सर्च इंजन की की तरह एक है. जहां हम वो सब कुछ एक छत के नीचे पाएंगे. जो आज हमारी जरूरत है'.
इसे भी पढ़ें-अब दुनिया में आगरा के लेदर फुटवियर का बजेगा डंका, मिला जीआई टैग
डिजाइन ट्रेंड्स, मैन्युफैक्चरिंग तकनीक और मार्केटिंग स्ट्रेटेजी पर होगी चर्चा
एफमेक के संस्थापक अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि फुटवियर कंपोनेंट इंडस्ट्री बेहतर होने से अच्छा जूता बनता है. यह आयोजन कंपोनेंट इंडस्ट्री के और मेन्युफक्चर्स के प्रोत्साहन में एक ब्रिज की तरह काम कर रहा है. एफमेक महासचिव राजीव वासन ने कहा कि 'मीट-एट-आगरा' शूज फेयर में टेक्नीकल सेशंस भी होंगे. जिनमें विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देंगे. जिनमें डिजाइन ट्रेंड्स, मैन्युफैक्चरिंग तकनीक, मार्केटिंग स्ट्रेटेजी जैसे विषय शामिल हैं.
गेम चेंजर साबित होगा रहा है फेयर
एफमेक सचिव ललित अरोड़ा ने बताया कि भारतीय फुटवियर सेगमेंट पहले से ही तेज गति से विस्तार कर रहा है. इस तरह के आयोजन इस उद्योग के विकास को अगले स्तर तक ले जाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. हर यह आयोजन इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर साबित हो रहा है. फेयर फुटवियर क्षेत्र के विभिन्न उद्यमियों के लिए नेटवर्किंग और व्यापार के अवसरों का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच के रूप में काम कर रहा है. यह अंतरराष्ट्रीय फुटवियर मेला फुटवियर क्षेत्र से संबंधित उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन करेगा. इसमें मशीनरी उपकरण, फुटवियर कम्पोनेंट्स, सिंथेटिक सामग्री आदि शामिल हैं.
सेव ट्री सेव एनवायरनमेंट का नारा होगा बुलंद
एफमेक के प्रदीप वासन ने कहा कि 'मीट-एट-आगरा' शूज फेयर सामाजिक सरोकार को भी समर्पित है. सेव ट्री सेव एनवायरनमेंट के नारे के साथ हम डिजिटलाइजेशन को प्रोत्साहित करने के लिए कागज के न्यूनतम इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं. आयोजन समिति के चेयरमैन गोपाल गुप्ता ने बताया कि आगरा के लिए गौरव की बात है कि 'मीट-एट-आगरा' ने वल्र्ड फुटवियर कलेण्डर में अपनी जगह बनाई है. दुनिया भर के लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है.
इसे भी पढ़ें-आगरा के लेदर फुटवियर को मिला GI tag, शूज कारोबार के लिए बनेगा वरदान