आगरा: जनपद की खेरागढ़ तहसील के थाना जगनेर क्षेत्र (Thana Jagner Sector) में एचटी का करंट (HT current) अचानक से घरों के विद्युत उपकरणों में दौड़ गया, जिसकी चपेट में एक मासूम बच्ची समेत महिला और पशु आ गए. इस दौरान बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर तहसीलदार समेत पुलिस बल और बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे के थाना जगनेर के गांव उदैना की है, जहां कई घरों में विद्युत लाइन और उपकरणों में अचानक से एचटी का करंट प्रवाहित हो गया, जिससे मौके पर ही अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. इस दौरान फ्रिज में प्रवाहित हो रहे एचटी के करंट की चपेट में सात वर्षीय मासूम देव अस्मिता आ गई और उसकी मौत हो गई. जबकि गांव की एक अन्य महिला प्रेमा देवी सहित पशु गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं, हादसे की जानकारी पर पुलिस बल और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतका मासूम बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, तहसीलदार प्रदीप कुमार, रेवेन्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना के बारे में पीड़ितों से जानकारी ली. एसडीओ जगनेर मोहित शर्मा ने बताया कि अचानक से घरों की लाइन में एचटी के करंट प्रवाहित होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. वहीं, मासूम बच्ची की असमय हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया. बच्ची की मां और पिता देवेंद्र का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- PM मोदी के मुरीद हुए काशी आए तमिल भाषी छात्र, कह दी ये बड़ी बात