ETV Bharat / state

गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत, झांकते वक्त फिसला पैर-घर में मचा कोहराम

आगरा के तोता का ताल स्थित ईसाइयों के कब्रिस्तान के पास 5 साल का मासूम 12 फुट गहरे गड्ढे में गिर गया. स्थानीय लोगों ने बच्चे को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. लेकिन मासूम की मौत हो चुकी थी.

etv bharat
गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 4:47 PM IST

आगरा: जनपद में सड़कों पर खुदे पड़े गड्ढे आम आदमी के लिए अभिशाप बनते जा रहे है. सोमवार दोपहर तोता का ताल स्थित ईसाइयों के कब्रिस्तान के पास 5 साल का मासूम जीशान 12 फुट गहरे गड्ढे में गिर गया. लोगों ने जीशान को गड्ढे से निकालने का प्रयास किया. लेकिन जीशान की मौत हो चुकी थी. इस हादसे के बाद क्षेत्रवासियों में आक्रोश है.

जिला आगरा के थाना लोहामंडी क्षेत्र स्थित तोता के ताल इलाके में जल निगम द्वारा पाइपलाइन डालने के लिए खुदे पड़े गड्ढे ने 5 वर्षीय जीशान की जान ले ली. मृतक जीशान बिल्लोचपुरा का रहने वाला था. वह सुबह अपने दोस्तों के साथ घर से घूमने निकल आया था. घूमते-घूमते जीशान ओर उसके दोस्त खुदे पड़े गड्ढे के पास आ गए. जिसके बाद जीशान गड्ढे के समीप पड़ी मिट्टी की ढाए पर चढ़ गया. मिट्टी चिकनी होने के कारण जीशान का पैर फिसल गया और वह गड्ढे में गिर गया. बच्चे को गड्ढे में गिरते देख पास खड़े लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

कपूर माहौर प्रत्यक्षदर्शी घटना की जानकारी देते हुए

गड्ढे से जीशान को निकालने वाले कपूर माहौर के अनुसार जिशान के गिरते ही लोग दहशत में आ गए. गड्डा गहरा होने के कारण कोई गड्ढे में उतरने का साहस नहीं जुटा पाया. लेकिन कपूर माहौर और एक अन्य सीडी लगाकर गड्ढे में उतर गए. जीशान को मिट्टी से भरे गड्ढे में ढूंढा गया.करीब 15 मिनट बाद जीशान को गड्ढे से बाहर निकाला गया. परिजन जीशान को लेकर अस्पताल गए, लेकिन डॉक्टर ने जिशान को मृत घोषित कर दिया. इस खबर से जीशान की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. वही क्षेत्रवासियों में प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश व्याप्त है.

इसे भी पढ़े-पिलर के गड्ढे में गिरा मासूम, यूं किया पुलिस ने रेस्क्यू

पार्षद ने गड्ढे को लेकर दिया था धरना

क्षेत्र के पार्षद शरद चौहान ने लोगों की समस्या को लेकर 27 मई को स्थल पर धरना भी दिया था. उन्होंने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप भी लगाया था, लेकिन इसके बाबजूद जल निगम के ठेकेदार ने मनमानी की. गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया. आस-पास बेरिकेडिंग नहीं की गई. घनी बस्ती होने के बाबजूद ठेकेदार ने सुरक्षा के इंतजाम नही किये. जिसके कारण 5 साल का हंसता-खेलता जिशान काल के गाल में समा गया. फिलहाल मामला पुलिस के संज्ञान में है. थाना लोहमण्डी प्रभारी त्रिलोकी सिंह का कहना है कि, मृतक बच्चे के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

आगरा: जनपद में सड़कों पर खुदे पड़े गड्ढे आम आदमी के लिए अभिशाप बनते जा रहे है. सोमवार दोपहर तोता का ताल स्थित ईसाइयों के कब्रिस्तान के पास 5 साल का मासूम जीशान 12 फुट गहरे गड्ढे में गिर गया. लोगों ने जीशान को गड्ढे से निकालने का प्रयास किया. लेकिन जीशान की मौत हो चुकी थी. इस हादसे के बाद क्षेत्रवासियों में आक्रोश है.

जिला आगरा के थाना लोहामंडी क्षेत्र स्थित तोता के ताल इलाके में जल निगम द्वारा पाइपलाइन डालने के लिए खुदे पड़े गड्ढे ने 5 वर्षीय जीशान की जान ले ली. मृतक जीशान बिल्लोचपुरा का रहने वाला था. वह सुबह अपने दोस्तों के साथ घर से घूमने निकल आया था. घूमते-घूमते जीशान ओर उसके दोस्त खुदे पड़े गड्ढे के पास आ गए. जिसके बाद जीशान गड्ढे के समीप पड़ी मिट्टी की ढाए पर चढ़ गया. मिट्टी चिकनी होने के कारण जीशान का पैर फिसल गया और वह गड्ढे में गिर गया. बच्चे को गड्ढे में गिरते देख पास खड़े लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

कपूर माहौर प्रत्यक्षदर्शी घटना की जानकारी देते हुए

गड्ढे से जीशान को निकालने वाले कपूर माहौर के अनुसार जिशान के गिरते ही लोग दहशत में आ गए. गड्डा गहरा होने के कारण कोई गड्ढे में उतरने का साहस नहीं जुटा पाया. लेकिन कपूर माहौर और एक अन्य सीडी लगाकर गड्ढे में उतर गए. जीशान को मिट्टी से भरे गड्ढे में ढूंढा गया.करीब 15 मिनट बाद जीशान को गड्ढे से बाहर निकाला गया. परिजन जीशान को लेकर अस्पताल गए, लेकिन डॉक्टर ने जिशान को मृत घोषित कर दिया. इस खबर से जीशान की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. वही क्षेत्रवासियों में प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश व्याप्त है.

इसे भी पढ़े-पिलर के गड्ढे में गिरा मासूम, यूं किया पुलिस ने रेस्क्यू

पार्षद ने गड्ढे को लेकर दिया था धरना

क्षेत्र के पार्षद शरद चौहान ने लोगों की समस्या को लेकर 27 मई को स्थल पर धरना भी दिया था. उन्होंने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप भी लगाया था, लेकिन इसके बाबजूद जल निगम के ठेकेदार ने मनमानी की. गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया. आस-पास बेरिकेडिंग नहीं की गई. घनी बस्ती होने के बाबजूद ठेकेदार ने सुरक्षा के इंतजाम नही किये. जिसके कारण 5 साल का हंसता-खेलता जिशान काल के गाल में समा गया. फिलहाल मामला पुलिस के संज्ञान में है. थाना लोहमण्डी प्रभारी त्रिलोकी सिंह का कहना है कि, मृतक बच्चे के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.