ETV Bharat / state

तालाब में मिला मासूम का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - तालाब में मिला मासूम का शव

आगरा के थाना सैंया क्षेत्र में मासूम का शव तालाब में मिलने से घर में कोहराम मच गया. परिजन मासूम की हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. पुलिस घटना की जांच में लगी है.

परिजन बेहाल
परिजन बेहाल
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 8:15 AM IST

आगरा: थाना सैंया क्षेत्र में रविवार शाम को घर के बाहर से लापता हुआ मासूम का शव सोमवार शाम गांव के तालाब में मिला. मासूम के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मासूम का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना थाना सैंया क्षेत्र के गांव गढ़सान की है.

योगेंद्र का पांच वर्षीय बालक ललित अपनी तीन वर्षीय छोटी बहिन राधिका के साथ घर के पास खेल रहा था. करीब चार बजे मासूम की मां पूनम बाहर आई तो बच्चा दिखाई नहीं दिया. घर के आसपास बच्चे को देखने लगी और पास-पड़ोसियों से पूछताछ की लेकिन नहीं मिला. बच्चे के गुम होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. सभी परिजन ग्रामीणों के साथ बच्चे को ढूंढने में लग गए. बच्चे के अचानक गुम होने की खबर थाना पुलिस को भी दे दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस गली, मोहल्ले, खेत आदि सभी जगहों पर तलाश करने में जुट गई.

गड़सान से सैंया जाने वाले मार्ग पर गांव से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर तालाब है. सोमवार शाम छह बजे मासूम का शव तालाब में तैरता मिला. पुलिस ने मासूम के शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के मासूम का शव गांव के पास के तालाब में मिला.

यह भी पढ़ें: अवैध कब्जा हटवाने पहुंचे नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मियों पर पथराव, देखें वीडियो..

मासूम का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, अपने कलेजे के टुकड़े की मौत की जानकारी पर मां पूनम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन मासूम की हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: थाना सैंया क्षेत्र में रविवार शाम को घर के बाहर से लापता हुआ मासूम का शव सोमवार शाम गांव के तालाब में मिला. मासूम के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मासूम का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना थाना सैंया क्षेत्र के गांव गढ़सान की है.

योगेंद्र का पांच वर्षीय बालक ललित अपनी तीन वर्षीय छोटी बहिन राधिका के साथ घर के पास खेल रहा था. करीब चार बजे मासूम की मां पूनम बाहर आई तो बच्चा दिखाई नहीं दिया. घर के आसपास बच्चे को देखने लगी और पास-पड़ोसियों से पूछताछ की लेकिन नहीं मिला. बच्चे के गुम होने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. सभी परिजन ग्रामीणों के साथ बच्चे को ढूंढने में लग गए. बच्चे के अचानक गुम होने की खबर थाना पुलिस को भी दे दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस गली, मोहल्ले, खेत आदि सभी जगहों पर तलाश करने में जुट गई.

गड़सान से सैंया जाने वाले मार्ग पर गांव से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर तालाब है. सोमवार शाम छह बजे मासूम का शव तालाब में तैरता मिला. पुलिस ने मासूम के शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के मासूम का शव गांव के पास के तालाब में मिला.

यह भी पढ़ें: अवैध कब्जा हटवाने पहुंचे नायब तहसीलदार व पुलिसकर्मियों पर पथराव, देखें वीडियो..

मासूम का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, अपने कलेजे के टुकड़े की मौत की जानकारी पर मां पूनम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन मासूम की हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.