आगरा: बीते सप्ताह ताजनगरी के सदहरभट्टी चौराहे पर माबलीचिंग के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान दो समुदाय के बीच पथराव और हंगामे के बाद पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. इसके साथ ही पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है, जो भी पुलिस कर्मी छुट्टी पर थे उन्हें तत्काल वापस बुला लिया गया है और खुद आईजी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
माबलीचिंग के विरोध मे दो समुदाय के बीच हंगामा :
- ताजनगरी के सदहरभट्टी चौराहे पर माबलीचिंग के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान दो समुदाय के बीच पथराव और हंगामा हुआ.
- भारत बंद किये जाने के पेम्पलेट की फोटो भी हुई वायरल हुई.
- आगरा में इंटरनेट सेवा बन्द करने का आदेश एसएसपी द्वारा जारी किया गया.
- हंगामे के बाद पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.
- माहौल संभालने के लिए पूर्व आगरा में तैनात रेंह चुके अधिकारियों को भी आगरा बुला लिया गया है.
- जो भी पुलिस कर्मी छुट्टी पर थे, उन्हें तत्काल वापस बुला लिया गया है.
शहर में दंगा नियंत्रण स्कीम लागू कई गई है और शहर को सुपर 5 हाईअलर्ट जोन और 13 सेक्टरों में बांटा गया है.पांच कम्पनी पीएसी, एक कम्पनी आरएएफ, एक कमानी आरआरएफ, 4 एडिशनल एसपी समेत 8 सीओ की तैनाती की गई है. जो भी पुलिस कर्मी छुट्टी पर गए थे उन्हें तत्काल वापस बुला लिया गया है और आस पास के शहरों में तैनात पुलिस अधिकारी जो आगरा में रह चुके हैं उन्हें भी आगरा बुलाया गया है. सोशल मीडिया पर पूरी नजर रखी जा रही है और आज इंटरनेट सेवा बन्द की जा रही है.
एसएसपी, बबलू कुमार