ETV Bharat / state

आगरा: माबलीचिंग विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, इंटरनेट पर लगी रोक

ताजनगरी आगरा के सदहरभट्टी चौराहे पर माबलीचिंग के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान दो समुदाय के बीच पथराव और हंगामा हुआ. जिसके बाद माहौल संभालने के लिए आगरा में पहले तैनात रह चुके अधिकारियों को भी बुला लिया गया है.

आईजी मामले की खुद मॉनिटरिंग करते हुए
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 9:13 AM IST

आगरा: बीते सप्ताह ताजनगरी के सदहरभट्टी चौराहे पर माबलीचिंग के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान दो समुदाय के बीच पथराव और हंगामे के बाद पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. इसके साथ ही पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है, जो भी पुलिस कर्मी छुट्टी पर थे उन्हें तत्काल वापस बुला लिया गया है और खुद आईजी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

माबलीचिंग विरोध प्रदर्शन के बाद आईजी ने की मॉनिटरिंग.


माबलीचिंग के विरोध मे दो समुदाय के बीच हंगामा :

  • ताजनगरी के सदहरभट्टी चौराहे पर माबलीचिंग के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान दो समुदाय के बीच पथराव और हंगामा हुआ.
  • भारत बंद किये जाने के पेम्पलेट की फोटो भी हुई वायरल हुई.
  • आगरा में इंटरनेट सेवा बन्द करने का आदेश एसएसपी द्वारा जारी किया गया.
  • हंगामे के बाद पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.
  • माहौल संभालने के लिए पूर्व आगरा में तैनात रेंह चुके अधिकारियों को भी आगरा बुला लिया गया है.

  • जो भी पुलिस कर्मी छुट्टी पर थे, उन्हें तत्काल वापस बुला लिया गया है.

शहर में दंगा नियंत्रण स्कीम लागू कई गई है और शहर को सुपर 5 हाईअलर्ट जोन और 13 सेक्टरों में बांटा गया है.पांच कम्पनी पीएसी, एक कम्पनी आरएएफ, एक कमानी आरआरएफ, 4 एडिशनल एसपी समेत 8 सीओ की तैनाती की गई है. जो भी पुलिस कर्मी छुट्टी पर गए थे उन्हें तत्काल वापस बुला लिया गया है और आस पास के शहरों में तैनात पुलिस अधिकारी जो आगरा में रह चुके हैं उन्हें भी आगरा बुलाया गया है. सोशल मीडिया पर पूरी नजर रखी जा रही है और आज इंटरनेट सेवा बन्द की जा रही है.
एसएसपी, बबलू कुमार

आगरा: बीते सप्ताह ताजनगरी के सदहरभट्टी चौराहे पर माबलीचिंग के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान दो समुदाय के बीच पथराव और हंगामे के बाद पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. इसके साथ ही पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है, जो भी पुलिस कर्मी छुट्टी पर थे उन्हें तत्काल वापस बुला लिया गया है और खुद आईजी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

माबलीचिंग विरोध प्रदर्शन के बाद आईजी ने की मॉनिटरिंग.


माबलीचिंग के विरोध मे दो समुदाय के बीच हंगामा :

  • ताजनगरी के सदहरभट्टी चौराहे पर माबलीचिंग के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान दो समुदाय के बीच पथराव और हंगामा हुआ.
  • भारत बंद किये जाने के पेम्पलेट की फोटो भी हुई वायरल हुई.
  • आगरा में इंटरनेट सेवा बन्द करने का आदेश एसएसपी द्वारा जारी किया गया.
  • हंगामे के बाद पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.
  • माहौल संभालने के लिए पूर्व आगरा में तैनात रेंह चुके अधिकारियों को भी आगरा बुला लिया गया है.

  • जो भी पुलिस कर्मी छुट्टी पर थे, उन्हें तत्काल वापस बुला लिया गया है.

शहर में दंगा नियंत्रण स्कीम लागू कई गई है और शहर को सुपर 5 हाईअलर्ट जोन और 13 सेक्टरों में बांटा गया है.पांच कम्पनी पीएसी, एक कम्पनी आरएएफ, एक कमानी आरआरएफ, 4 एडिशनल एसपी समेत 8 सीओ की तैनाती की गई है. जो भी पुलिस कर्मी छुट्टी पर गए थे उन्हें तत्काल वापस बुला लिया गया है और आस पास के शहरों में तैनात पुलिस अधिकारी जो आगरा में रह चुके हैं उन्हें भी आगरा बुलाया गया है. सोशल मीडिया पर पूरी नजर रखी जा रही है और आज इंटरनेट सेवा बन्द की जा रही है.
एसएसपी, बबलू कुमार

Intro:आगरा।बीते सप्ताह ताजनगरी के सदरभट्टी चौराहे पर माबलीचिंग के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान दो समुदाय के बीच पथराव और हंगामे के बाद पुलिस फूंक फूंक कर कदम रख रही है।हंगामे के बाद आज एक पार्टी भारत बंद किये जाने के पम्पलेट की फ़ोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने कोई कोताही न बरतने का विचार कर लिया है।सोशल मीडिया पर लगातार ञ्जर रखने के साथ ही आज आगरा में इंटरनेट सेवा बन्द करने के आदेश एसएसपी द्वारा जारी किए गए हैं और साथ पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।माहौल संभालने के लिए पूर्व में आगरा में तैनात रह चुके अधिकारियों को भी आगरा बुला लिया गया है।जो भी पुलिस कर्मी छुट्टी पर थे उन्हें तत्काल वापस बुला लिया गया है।खुद आईजी आज की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Body:बता दे कि मंटोला बवाल में लापरवाही पर एआगरा के डीआईजी लव कुमार और एसएसपी जोगेंद्र कुमार का तबादला कर दिया गया था।उनकी जगह दंगा स्पेशलिस्ट आईपीएस बबलू कुमार को एसएसपी आगरा और ए स्टेश गणेश को आईजी की कमान दी गयी थी।इसके बाद लगातार पुलिस दोषियों को चिन्हित कर जेल भेज रही है।इसी बीच अचानक सोशल मीडिया में बहुजन क्रांति दल नामक संगठन की भारत बंद आह्वाहन की एक पम्पलेट की गड्डी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।इस्कू संज्ञान में लेते हुए पुलिस भी हाई अलर्ट पर है।एसएसपी बबलु कुमार के मुताबिक शहर में दंगा नियंत्रण स्कीम लागू आई गयी है और शहर को सुपर 5 हाई अलर्ट जोन और 13 सेक्टरों में बांटा गया है।पांच कम्पनी पीएसी,एक कम्पनी आरएएफ,एक कमानी आरआरएफ,4एडिशनल एसपी,8 सीओ तैनात किए गए हैं।जो भी पुलिस कर्मी छुट्टी पर गए थे उन्हें तत्काल वापस बुला लिया गया है और आस पास के शहरों में तैनात पुलिस अधिकारी जो आगरा में रह चुके हैं उन्हें भी आगरा बुलाया गया है।सोशल मीडिया पर पूरी ञ्जर रखी जा रही है और आज इंटरनेट सेवा बन्द की जा रही है।

बाईट एसएसपी बबलू कुमारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.