आगरा: सोमवार को आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर असामाजिक तत्वों और अप्रिय घटना से निपटने के लिए संघन चेकिंग अभियान चलाया. स्टेशनों पर संदिग्ध यात्रियों से पूछताछ की गई और उनके समान को चेक किया गया. इसके साथ ही पार्किंग, सर्कुलेटिंग एरिया और विश्राम स्थल को भी चेक किया गया.
ट्रेनों में भी बढ़ाई गई स्कॉट टीम
- NRC और CAA को लेकर कई प्रदेशों में विरोध चल रहा है.
- रेलवे आरपीएफ मुख्यालय से अलर्ट जारी किया गया है.
- आगरा रेल मंडल के सभी स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
- आगरा कैंट, फोर्ट और राजामंडी स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया.
- यात्रियों की सुरक्षा को लेकर ट्रेनों में भी स्कॉट बढ़ा दिया गया है.
- स्टेशन पर एक साथ भीड़ को एकत्रित नहीं होने दिया जा रहा है.
- स्टेशन के आसपास किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: CAA के खिलाफ नदवा कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने की हवाई फायरिंग
NRC और CAA को लेकर हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे मुख्यालय और आरपीएफ हैडक्वार्टर से अलर्ट जारी हुआ है. सभी स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आगरा और मथुरा रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग की जा रही है, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटा जा सके.
-पीके पंडा, वरिष्ठ मंडल आयुक्त