ETV Bharat / state

आगरा के चांदी कारोबारी के 3 ठिकानों पर IT RAID, मिली 3 करोड़ की अघोषित आय

आयकर विभाग की टीम ने आगरा के चांदी कारोबारी (Raids on silver dealer premises) के 3 ठिकानों पर ताबतोड़ छापा मारा. टीम को मौके से 3 करोड़ की अघोषित आय मिली है.

Etv Bharat
चांदी कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 5:12 PM IST

आगरा: आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को शहर के बड़े चांदी कारोबारी के तीन ठिकानों पर छापा (Raids on silver dealer premises) मारा. टीम को मौके से 3 करोड़ से अधिक की अघोषित आय मिली है.

उत्तर प्रदेश आयकर विभाग और जीएसटी की छापेमारी लगातार जारी है. इसी क्रम में शनिवार को आगरा के एक बड़े चांदी कारोबारी हाजी अफजाल के किनारी बाजार स्थित दुकान, नालबंद स्थित फैक्ट्री और नाईको मंडी स्थित घर पर एक साथ आयकर की टीमों ने छापा मारा था. लगभग 5 घंटे चली इस छापेमारी में हाजी अफजाल की फर्म से आयकर टीम को 3 करोड़ से अधिक को अघोषित आय प्राप्त हुई है. आयकर की टीम ने चांदी कारोबारी के तीनों ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए है. फिलहाल व्यापारी हाजी अफजाल से पूछताछ चल रही है.

जानकारी के अनुसार नालबंद स्थित फैक्ट्री में चांदी के तार बनाए जाते हैं. वहीं किनारी बाजार स्थित दुकान पर चांदी के आभूषण बनाने से जुड़े रॉ मेटेरियल की बिक्री का काम होता है. जिसका 10 करोड़ का स्टॉक भी आयकर टीम को मिला हैं. अब आयकर के छापे के बाद कारोबारी से जुड़े अन्य व्यापारी डरे हुए हैं. आयकर विभाग दस्तावेजों की जांच कर रहा हैं.

यह भी पढ़ें: आगरा में गैस सिलेंडर लीक होने से मकान में लगी आग, 6 माह की मासूम जिंदा जली

आगरा: आयकर विभाग की टीम ने शनिवार को शहर के बड़े चांदी कारोबारी के तीन ठिकानों पर छापा (Raids on silver dealer premises) मारा. टीम को मौके से 3 करोड़ से अधिक की अघोषित आय मिली है.

उत्तर प्रदेश आयकर विभाग और जीएसटी की छापेमारी लगातार जारी है. इसी क्रम में शनिवार को आगरा के एक बड़े चांदी कारोबारी हाजी अफजाल के किनारी बाजार स्थित दुकान, नालबंद स्थित फैक्ट्री और नाईको मंडी स्थित घर पर एक साथ आयकर की टीमों ने छापा मारा था. लगभग 5 घंटे चली इस छापेमारी में हाजी अफजाल की फर्म से आयकर टीम को 3 करोड़ से अधिक को अघोषित आय प्राप्त हुई है. आयकर की टीम ने चांदी कारोबारी के तीनों ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए है. फिलहाल व्यापारी हाजी अफजाल से पूछताछ चल रही है.

जानकारी के अनुसार नालबंद स्थित फैक्ट्री में चांदी के तार बनाए जाते हैं. वहीं किनारी बाजार स्थित दुकान पर चांदी के आभूषण बनाने से जुड़े रॉ मेटेरियल की बिक्री का काम होता है. जिसका 10 करोड़ का स्टॉक भी आयकर टीम को मिला हैं. अब आयकर के छापे के बाद कारोबारी से जुड़े अन्य व्यापारी डरे हुए हैं. आयकर विभाग दस्तावेजों की जांच कर रहा हैं.

यह भी पढ़ें: आगरा में गैस सिलेंडर लीक होने से मकान में लगी आग, 6 माह की मासूम जिंदा जली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.