आगरा: जनपद के थाना सैंया क्षेत्र में विद्यालय की छात्राओं को परेशान करने वाले दो मनचलों को बुधवार सुबह ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया. ग्रामीणों ने मनचलों को सबक सिखाकर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए मनचलों पर पुलिस अब कानून कार्रवाई करने में जुट गई है.
थाना सैंया क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने विद्यालय की छात्राओं को परेशान करने वाले दो मनचलों को घेरते हुए पकड़ लिया. मनचलों की हरकत से गुस्साए ग्रामीणों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान उपस्थित कई ग्रामीणों ने पकड़े गए मनचलों के हाथ पैर तोड़ने की बात की. लेकिन, कुछ समझदार ग्रामीणों ने कानून हाथ में नहीं लेने की बात करते हुए गुस्साए लोगों को समझाया और मनचले युवकों को पुलिस के हवाले करने की बात कही. जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. ग्रामीणों ने दोनों मनचलों को पुलिस के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़े-Watch: टोल प्लाजा कर्मचारियों ने व्यापारी को पीटा, वीडियो वायरल
ग्रामीणों की मानें तो दोनों मनचले विद्यालय की छात्राओं को रास्ते में आने जाने के दौरान कई दिनों से परेशान कर रहे थे. पहले तो कई दिनों तक छात्राओं ने उन्हें नजरंदाज किया. लेकिन, जब उनकी हरकतें बढ़ने लगी तो इसकी शिकायत अपने घरों पर की. छात्राओं की शिकायत पर ग्रामीण उन्हें सबक सिखाने के लिए एकजुट हो गए और पकड़ लिया.
थाना प्रभारी निरीक्षक सैंया समरेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों मनचले राजस्थान के रहने वाले हैं. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-Watch Video: मामूली विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे और कुर्सियां