ETV Bharat / state

प्यार में पागल पति बना अपनी संगिनी का कातिल, गला रेतकर की हत्या - ETV Bharat UP News

थाना न्यू आगरा क्षेत्र में रविवार को हुई एक महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. मृतक ने प्रेमिका से बात करने को रोका तो आरोपी पति ने अपनी प्रेमिका और उसकी सहेली के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की थी.

etv bharat
थाना न्यू आगरा
author img

By

Published : May 22, 2022, 10:55 PM IST

आगरा: ताजनगरी के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में रविवार सुबह घर में एक महिला का शव मिला था. जिसका खुलासा पुलिस ने 8 घंटे के अंदर ही कर दिया है. मृतक प्रीति के पति ने अपनी प्रेमिका और उसकी सहेली के साथ पत्नी की हत्या की थी. प्रीति ने बचने की कोशिश भी की. बताया जा रहा है कि प्रेमिका को लेकर पत्नी-पति के बीच झगड़ा होता था, जिसके चलते पति ने घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने बताया कि प्रीति के पति उपेंद्र ने पूछताछ में बताया कि वह प्रीति के साथ शादी के लिए तैयार नहीं था. शादी से पहले ही उपेंद्र का दूसरी लड़की से प्रेम संबंध चल रहा था. उसने शादी से पहले प्रीति से कहा भी था कि वह शादी से इंकार कर दे. लेकिन दोनों की शादी हो गई और फिर प्रेमिका मोनिका को लेकर प्रीति और उपेंद्र में लगातार झगड़ा होता था. उपेंद्र ने यह भी बताया कि फोन पर जब भी वह प्रेमिका से बात करता था तो उसकी पत्नी उसे रोकती थी. इसको लेकर झगड़ा होने लगता था. कुछ समय पूर्व उसकी पत्नी ने उसका एक मोबाइल भी तोड़ दिया था, जिसके बाद पत्नी दूसरे कमरे में सोने चली गई.

आरोपी ने आगे बताया कि रात 11:30 बजे प्रेमिका चाकू लेकर अपनी सहेली के साथ आ गई और रात को उसने दोनों को घर के बराबर स्थित खाली प्लॉट में ही रोक दिया. जैसे ही रात हुई उपेंद्र ने अपनी प्रेमिका और उसकी सहेली को घर में बुला लिया और सुबह के समय प्रीति के ऊपर सोते हुए हमला बोल दिया. इस दौरान तीनों ने प्रीति के ऊपर कई वार किए जिससे प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- घर के अंदर मिला महिला का शव, पांच महीने पहले हुई थी शादी


वहीं, एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि प्रीति की गर्दन और हाथ पर चाकू के निशान बने हुए थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीनों लोग प्रीति के ऊपर हमला कर रहे थे तो वह जाग गई थी और उसने अपने को बचाने का प्रयास भी किया. लेकिन वह खुद को नहीं बचा पाई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


आगरा: ताजनगरी के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में रविवार सुबह घर में एक महिला का शव मिला था. जिसका खुलासा पुलिस ने 8 घंटे के अंदर ही कर दिया है. मृतक प्रीति के पति ने अपनी प्रेमिका और उसकी सहेली के साथ पत्नी की हत्या की थी. प्रीति ने बचने की कोशिश भी की. बताया जा रहा है कि प्रेमिका को लेकर पत्नी-पति के बीच झगड़ा होता था, जिसके चलते पति ने घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने बताया कि प्रीति के पति उपेंद्र ने पूछताछ में बताया कि वह प्रीति के साथ शादी के लिए तैयार नहीं था. शादी से पहले ही उपेंद्र का दूसरी लड़की से प्रेम संबंध चल रहा था. उसने शादी से पहले प्रीति से कहा भी था कि वह शादी से इंकार कर दे. लेकिन दोनों की शादी हो गई और फिर प्रेमिका मोनिका को लेकर प्रीति और उपेंद्र में लगातार झगड़ा होता था. उपेंद्र ने यह भी बताया कि फोन पर जब भी वह प्रेमिका से बात करता था तो उसकी पत्नी उसे रोकती थी. इसको लेकर झगड़ा होने लगता था. कुछ समय पूर्व उसकी पत्नी ने उसका एक मोबाइल भी तोड़ दिया था, जिसके बाद पत्नी दूसरे कमरे में सोने चली गई.

आरोपी ने आगे बताया कि रात 11:30 बजे प्रेमिका चाकू लेकर अपनी सहेली के साथ आ गई और रात को उसने दोनों को घर के बराबर स्थित खाली प्लॉट में ही रोक दिया. जैसे ही रात हुई उपेंद्र ने अपनी प्रेमिका और उसकी सहेली को घर में बुला लिया और सुबह के समय प्रीति के ऊपर सोते हुए हमला बोल दिया. इस दौरान तीनों ने प्रीति के ऊपर कई वार किए जिससे प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- घर के अंदर मिला महिला का शव, पांच महीने पहले हुई थी शादी


वहीं, एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि प्रीति की गर्दन और हाथ पर चाकू के निशान बने हुए थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीनों लोग प्रीति के ऊपर हमला कर रहे थे तो वह जाग गई थी और उसने अपने को बचाने का प्रयास भी किया. लेकिन वह खुद को नहीं बचा पाई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.