आगराः ताजनगरी के शिल्पग्राम में गुरुवार दोपहर 'हुनर हाट' का औपचारिक उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया. यह 'हुनर हाट' 18 मई से 29 मई तक जारी रहेगा. इसमें देशभर के 32 राज्य और केंद्रीय शासित राज्यों के करीब 800 शिल्पकार, दस्तकार और हुनरमंद अपने उत्पाद लेकर आए हैं. शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच से दिन में मशहूर सर्कस के शो और हर शाम कल्चरल नाइट में बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुति होगी. हुनर हाट में विजिटर्स की एंट्री फ्री रहेगी.
अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से पीएम मोदी के अभियान 'वोकल फॉर लोकल' के तहत देशभर के अलग शहरों में हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत अल्पसंख्यक मंत्रालय की 41 वीं 'हुनर हाट' आगरा के शिल्पग्राम में लगी है. जिसको लेकर शिल्पग्राम सजा और संवरा है. हुनर हाट में सुबह दस बजे से रात दस बजे तक विजिटर्स देशभर से आए शिल्पियों के उत्पाद खरीदने के साथ फेमस फूड का भी स्वाद चख सकते हैं. विजिटर्स के मनोरंजन के लिए दोपहर में सर्कस के शो और हर शाम फिल्मी सितारों की महफिल सज रही है.
पीएम मोदी सुशासन का इंस्टीट्यूशनः हुनर हाट के औपचारिक उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अब तक 40 हुनर हाट बीते पांच साल में आयोजित हुए हैं. जिनमें करीब 10.5 लाख शिल्पकार, दस्तकार और हुनरमंदों को स्वरोजगार का मंच और रोजगार दिया गया है. प्रधानमंत्री के अभियान 'वोकल फॉर लोकल' और स्वदेशी के संकल्प करता हुनर हाट है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां सुशासन के इंस्टीट्यूशन हैं. वहीं, समावेशी विकास का मिशन है. यह हुनर हाट उनका एक जीता जागता उदाहरण है. ज्ञानवापी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोग भ्रम की पॉलिटिक्स करते हैं. वे लोग बेसुरे बयान दे रहे हैं.
हुनर हाट से मिलता है शिल्पियों को बड़ा मंचः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हुनर हाट में लघु भारत है. इस हुनर हाट से आगरा के लोग जान सकेंगे. कि, देश में कौन-कौन से बेहतरीन कार्य हो रहे हैं. फिर चाहे कपड़े के क्षेत्र के कार्य हों. या लकड़ी के क्षेत्र के या अन्य तमाम रोजगार के अवसर देने वाले कार्य हैं. उन्होंने आगरा के लोगों से अपील की, कि, एक बार हुनर हाट में जरूर आएं. उन्होंने कहा कि देश की कला और शिल्प की पुश्तैनी विरासत सहेजना बड़ा काम है. जिसे हुनर हाट के माध्यम से किया जा रहा है. हुनर हाट से भारतीय शिल्प कला की विरासत की रक्षा के साथ ही उसे बढ़ावा भी दिया जा रहा है. हुनर हाट में स्वदेशी कारीगर और शिल्पकारों को अपना कौशल दिखाने का बड़ा मंच उपलब्ध कराया जाता है. जिससे शिल्पी समृद्ध हों और उनके हुनर को कद्रदान मिलते हैं.
इन शहरों में हो चुका है हुनर हाट का आयोजनः हुनर हाट का आयोजन दिल्ली, चंडीगढ़, रामपुर, लखनऊ, मुंबई, भोपाल, गोवा, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, पांडुचेरी, इंदौर, रांची, प्रयागराज, मैसूर, जयपुर, अहमदाबाद, वृंदावन, सूरत में हो चुका है. इसके साथ ही आगामी माह में हुनर हाट का आयोजन वाराणसी, गोवा, अहमदाबाद, इंदौर, भोपाल, पटना, जम्मू, श्रीनगर, चेन्नई, प्रयागराज, जयपुर, बेंगलुरु, कोटा, सिक्किम,लेह, शिलांग, रांची, अगरतला शहरों में हो चुका है.
ये सितारे जमाएंगे महफिल
- 19 मई को तलत अजीज की प्रस्तुति.
- 20 मई को जौली मुखर्जी की प्रस्तुति.
- 21 मई को अल्ताफ राजा और हेमा सरदेसाई की प्रस्तुति.
- 22 मई को मोहित चौहान और भूपेन्द्र भूपी की प्रस्तुति.
- 23 मई को भूमि त्रिवेदी की प्रस्तुति.
- 24 मई को दिलबाग सिंह की प्रस्तुति.
- 25 मई को पंकज उदास की प्रस्तुति.
- 26 मई को निजामी बंधु की प्रस्तुति.
- 27 मई को पूर्णिमा श्रेष्ठा और शैलेंद्र सिंह की प्रस्तुति.
- 28 मई को रूप कुमार राठौड़ और सोनाली राठौर व हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की प्रस्तुति.
- 29 मई को दिलेर मेहंदी की प्रस्तुति.