आगरा: जनपद में चूहों ने छह मकानों की नींव खोखली कर दी हैं. इसके कारण मकानों की दीवारे दरक गई. मकानों की दीवारों में चटक और जर्जरता आने कारण मकान मालिक पड़ोसियों और रिश्तेदारों के यहां रहने के लिए मजबूर हैं. लेकिन, प्रशासन इन लोगों की कोई सुध नहीं ले रहा है.
जनपद के छत्ता सिंघी गली कोरियाई मोहल्ले के छह मकानों की नींव चूहों सुरंग बना कर खोखली कर डाली. इसके कारण मकान गिराने की हालात में आ गए हैं. मकान मालिक सरिता का कहना है कि उसने कुछ साल पहले ही मकान बनवाया था. लेकिन, 2 साल में ही उसका मकान जर्जर हो गया. मोहल्ले के चूहों ने उसके मकान की यह हालत की है.
सरित ने आगे कहा कि घर में छोटे बच्चे हैं. किसी अनहोनी से बचने के लिए हम दिन में पड़ोसियों के यहां रहते हैं और रात जान हथेली पर रख कर उसी जर्जर और गिरासू मकान में काटते है. मोहल्ले में ऐसे छह मकान हैं. जो कभी भी गिर सकते हैं. इस मुसीबत को लेकर कुछ मकान मालिकों ने घरों को तुड़वाना भी शुरू कर दिया हैं. तो वहीं, अन्य मकान मालिक ने बल्लियों के सहारे अपने मकान को टिका रखा हैं.
यह भी पढ़ें:अंग्रेजों के जमाने का 300 साल पुराना मकान गिरा, तीन लोग घायल
वहीं, सिंघी गली निवासी स्वाति कहती ने कहा कि हमने चूहों की वजह से हुई इस समस्या के बारे में प्रशासन को लिखित पत्र लिखकर अवगत कराया था. लेकिन, प्रशासन ने कोई मदद न करते हुए कह दिया कि जर्जर मकान को सही से बनवा लो. मकान बनाने के बाद सड़क निर्माण के लिए प्रशासन ने आस्वासन दिया है. उसने बताया कि हम लोग रोज खाने-कमाने वाले लोग है. हम कैसे दुबारा मकान बनवा सकते है. हमने प्रधानमंत्री आवास योजना में भी आवेदन किया था, लेकिन हमें कोई लाभ नहीं मिला. हम जान जोखिम में डाल कर इन्हीं गिरने की हालत वाले मकानों में रहने के लिए मजबूर है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप