आगरा: खेरागढ़ तहसील में तैनात तहसीलदार की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई. गाड़ी में सवार तहसीलदार समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए आगरा भेज दिया, जहां इलाज के दौरान एक होमगार्ड की मौत हो गई.
घटना मंगलवार (22 दिसंबर) रात 8:30 बजे खेरागढ़-सैया मार्ग की है. तहसीलदार सर्वेश सिंह सरकारी गाड़ी से अपने अर्दली रनवीर सिंह और दो होमगार्ड लक्ष्मीनारायण और लाल सिंह के साथ अलाव निरीक्षण और कंबल वितरण की जानकारी के लिए इरादत नगर की ओर जा रहे थे. गाड़ी को ड्राइवर मनोज चला रहा था. इसी दौरान जानवरों का एक झुंड अचानक से गाड़ी के सामने आ गया. जानवरों को बचाने के लिए ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिया. ब्रेक लगते ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई और टायर फट गया.
इसके बाद कार बिजली के खंभे को टक्कर मारते हुए खंदी में जा गिरी. हादसे में गाड़ी में सवार तहसीलदार समेत 5 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए आगरा भेज दिया. हादसे में होमगार्ड लक्ष्मी नारायण को गंभीर चोट लगी थी, जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.