ETV Bharat / state

आगरा में इस बार होली पर तैयार हुई 22 तरह की गुझिया, खासियत और कीमत कर देगी हैरान

आगरा में ग्राहकों के लिए 22 प्रकार की गुझिया तैयार की गई है. यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इससे पहले आगरा में दिवाली पर सोने के वर्क की मिठाई बनाकर भी इस दुकान ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी.

आगरा में गुझिया
आगरा में गुझिया
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 11:41 AM IST

गुझिये की खासियत बताते दुकान के मालिक स्पर्श भगत

आगराः ताजनगरी में होली के रंगों के साथ इस त्योहार के पारंपरिक मिष्ठान गुझिया में भी लोगों को तरह-तरह के स्वाद मिल रहे हैं. इसी कड़ी में एमजी रोड स्थित भगत हलवाई ने होली पर ग्राहकों के लिए 22 तरह की गुझियां बनाकर तैयार की हैं. इसे लोग खासा पसन्द कर रहे हैं.

भगत हलवाई के मालिक स्पर्श ने बताया कि 'होली के त्योहार में गुझिया एक पारंपरिक मिष्ठान है, जिसे ग्राहकों की पसंद पर इस बार हमने 22 फ्लेवर्स में गुझिया बनाई हैं. इसमे वनीला, स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, काजू गुझियां, मेवा मिक्सर गुझियां के अलावा चॉकलेट गुझिया और चिलगोजा गुझिया ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. यह फ्यूजन फ्लेवर्ड गुझिया बाजार में 540-1500 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. ग्राहक इन फ्यूजन गुझिया को बेहद पसंद कर रहे हैं. हमें लगातार इन गुझियां के बड़े मात्रा में आर्डर मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Holi में स्पेशल ट्रेन चलने के बावजूद टॉयलेट में सफर करने को यात्री मजबूर

बता दें कि आगरा के नामचीन भगत हलवाई प्रत्येक त्योहार पर कुछ स्पेशल मिष्ठान जरूर बनाते हैं. इससे पहले इन्होंने दीपावली पर सोने के वर्क लगी मिठाइयां और उसके बाद गणेश चतुर्थी पर चॉकलेट के गणेश जी और मोदक बनाया था. यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. इस बार भी हाेली पर कुछ अलग करने की काेशिश की. भगत हलवाई का यह प्रयाेग इस बार के रंगाें के त्याेहार में मिठास घाेलने का भी काम कर रहा है. लाेग इन गुझियाें काे काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Holi 2023 को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, कहा- सोशल मीडिय़ा पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली तो होगी जेल

गुझिये की खासियत बताते दुकान के मालिक स्पर्श भगत

आगराः ताजनगरी में होली के रंगों के साथ इस त्योहार के पारंपरिक मिष्ठान गुझिया में भी लोगों को तरह-तरह के स्वाद मिल रहे हैं. इसी कड़ी में एमजी रोड स्थित भगत हलवाई ने होली पर ग्राहकों के लिए 22 तरह की गुझियां बनाकर तैयार की हैं. इसे लोग खासा पसन्द कर रहे हैं.

भगत हलवाई के मालिक स्पर्श ने बताया कि 'होली के त्योहार में गुझिया एक पारंपरिक मिष्ठान है, जिसे ग्राहकों की पसंद पर इस बार हमने 22 फ्लेवर्स में गुझिया बनाई हैं. इसमे वनीला, स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, काजू गुझियां, मेवा मिक्सर गुझियां के अलावा चॉकलेट गुझिया और चिलगोजा गुझिया ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. यह फ्यूजन फ्लेवर्ड गुझिया बाजार में 540-1500 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. ग्राहक इन फ्यूजन गुझिया को बेहद पसंद कर रहे हैं. हमें लगातार इन गुझियां के बड़े मात्रा में आर्डर मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Holi में स्पेशल ट्रेन चलने के बावजूद टॉयलेट में सफर करने को यात्री मजबूर

बता दें कि आगरा के नामचीन भगत हलवाई प्रत्येक त्योहार पर कुछ स्पेशल मिष्ठान जरूर बनाते हैं. इससे पहले इन्होंने दीपावली पर सोने के वर्क लगी मिठाइयां और उसके बाद गणेश चतुर्थी पर चॉकलेट के गणेश जी और मोदक बनाया था. यह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. इस बार भी हाेली पर कुछ अलग करने की काेशिश की. भगत हलवाई का यह प्रयाेग इस बार के रंगाें के त्याेहार में मिठास घाेलने का भी काम कर रहा है. लाेग इन गुझियाें काे काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Holi 2023 को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, कहा- सोशल मीडिय़ा पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली तो होगी जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.