आगरा : होली के दूसरे दिन गुरुवार की सुबह आगरा में पुलिस कर्मियों ने जमकर होली खेली. पुलिस परेड ग्राउंड पर होली खेलने का इंतजाम किया गया. पुलिसकर्मियों ने पहले एक-दूसरे को गुलाल लगाया फिर गले मिले. एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद डांस और धमाल मचा. कार्यक्रम में एडीजी राजीव कृष्ण और आगरा पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतेंद्र सिंह भी शामिल हुए.
![आगरा में पुलिस कर्मियों और अधिकारियाें ने जमकर होली खेली.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-3-agra-police-holi-update-news-pkg-7203925_09032023120805_0903f_1678343885_203.jpg)
पुलिस परेड ग्राउंड में गुरुवार सुबह माहौल एकदम बदला हुआ था. यहां पर खाकी की जगह पुलिसकर्मी रंग बिरंगे कपड़ाें में थे. डीजे बज रहा था. ढोल पर पुलिसकर्मी खूब डांस कर रहे थे. दरअसल, होली के अगले दिन आगरा में पुलिसकर्मी होली खेलते हैं. जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ ही पुलिस अधिकारी भी शामिल होते हैं. बाॅलीवुड फिल्मों के सुपरहित गीतों पर पुलिसकर्मी डांस करने में मस्त रहे. खूब अबीर और गुलाल उड़ रहा था.
![पुलिस परेड ग्राउंड पर गुरुवार काे हाेली का धमाल मचा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-3-agra-police-holi-update-news-pkg-7203925_09032023120805_0903f_1678343885_782.jpg)
यह भी पढ़ें : कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कैदियों संग खूब उड़ाया अबीर गुलाल