आगराः अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को ईदगाह स्टेशन पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर को लेकर रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गौरतलब है कि रेलवे ने शिव मंदिर को हटाने के लिए मंदिर पर नोटिस चस्पा किया है. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का कहना है कि रेलवे अतिक्रमण के नाम पर मंदिर को तोड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन रेलवे अन्य स्टेशनों और जमीन पर कई मस्जिद-मजार बनी हुई हैं, जिन्हें रेलवे प्रशासन द्वारा अभी तक नहीं हटाया गया है. वहीं, रेलवे प्रशासन इस प्राचीन शिव मंदिर को तोड़ने पर आमादा है.
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने ने बताया कि रेलवे प्रशासन स्टेशन पर बने शिव मंदिर को तोड़ना चाहता हैं. रेलवे ने मंदिर पर नोटिस चस्पाकर दिया है, लेकिन रेलवे प्रशासन को रेलवे की जमीनों पर बनी मजार और मस्जिद दिखाई नहीं देती. इसके आलावा कई अवैध बस्तियां रेलवे की जमीन पर बनी हैं, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती. इस बात का अखिल भारतीय हिंदू महासभा पुरजोर विरोध करता हैं.
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आगरा के डीआरएम हमेशा ही चर्चाओं में रहने के लिए कुछ न कुछ नया करते रहते हैं. कभी राजा मंडी स्टेशन पर पोस्टर चस्पा करते हैं, तो कभी ईदगाह स्टेशन पर. अगर उनका बुलडोजर मंदिरों को तोड़ेगा तो हमारे बुलडोजर भी तैयार हैं. इस मामले में आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया हैं. उनसे संपर्क करने पर मीटिंग का हवाला दिया गया. इससे हिंदूवादियों का मानना है कि हिंदूवादियों के विरोध के आगे रेलवे प्रशासन ने घुटने टेक दिए हैं.
पढ़ेंः बीमार गाय को सड़क पर रखकर हिंदू महासभा ने किया हंगामा, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप