ETV Bharat / state

हिंदूवादियों ने पुलिस पर साजिशन फंसाने का लगाया आरोप, निष्पक्ष जांच को लेकर सौंपा ज्ञापन - आगरा में गोकशी

आगरा जिले में अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गोकशी के मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है.

एत्माद्दौला थाना पुलिस
एत्माद्दौला थाना पुलिस
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 8:47 PM IST

अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट

आगराः एत्माद्दौला थाना पुलिस ने गुरुवार को एक गोकशी के मामले में किया गया खुलासा अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं के लिए गले की फांस बन गया है. शुक्रवार को हिंदूवादी नेताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है. वहीं, न्याय न मिलने पर इच्छा मृत्यु की मांग की है.

क्या है पूरा मामला?
एत्माद्दौला थाना पुलिस ने गौतम नगर स्थित गुफा मार्ग पर बीते 30 मार्च को हुई गौकशी की वारदात का गुरुवार यानी 6 अप्रैल को खुलासा किया. आरोपियों की जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने हिंदूवादी संघठन अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट, जिला प्रभारी सौरभ शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों को मुकदमे में आरोपी बनाया था. इसके बाद से हिंदूवादी नेताओं की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. शुक्रवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस लाइन स्थित अपर पुलिस आयुक्त केशवराव से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान हिंदूवादी नेता संजय जाट ने बताया कि 'पुलिस ने आरोपियों के कहने पर साजिशन हमें आरोपी बना दिया है. जबकि गोकशी होने की सूचना स्वयं हिंदूवादियों ने एत्माद्दौला थाना पुलिस को दी थी. मेरे द्वारा थाना प्रभारी एत्माद्दौला को आरोपी की गिरफ्तारी पर बधाई भी दी गयी, लेकिन पुलिस ने गौकशों के बयानों के आधार पर हिंदूवादियों को भी मुकदमे में आरोपी बना दिया. गौकशी के इल्जाम को लेकर हम नहीं घूम सकते. अगर इस मामले की जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो हम इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे.

एत्माद्दौला थाना पुलिस ने गोकशी के मामले में गुरुवार को लोहामंडी निवासी इमरान कुरैशी और शानू उर्फ इल्ली को गिरफ्तार किया था. पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने हिंदूवादियों की मिलीभगत उजागर की थी. इसके बाद पुलिस ने अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट, सौरभ शर्मा, शानू सहित कुल 5 पदाधिकारियों को मुकदमे में आरोपी बनाया था. अब गिरफ्तारी से बचने के लिए हिंदूवादी नेताओं ने अपर पुलिस आयुक्त केशव राव को ज्ञापन सौंप निष्पक्ष जांच की मांग की है. वहीं, अपर पुलिस कमिश्नर केशव राव ने हिंदूवादियों को निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है.

पढ़ेंः बरेली में मिले पशुओं के अवशेष, हिंदू संगठनों में रोष

अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट

आगराः एत्माद्दौला थाना पुलिस ने गुरुवार को एक गोकशी के मामले में किया गया खुलासा अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं के लिए गले की फांस बन गया है. शुक्रवार को हिंदूवादी नेताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है. वहीं, न्याय न मिलने पर इच्छा मृत्यु की मांग की है.

क्या है पूरा मामला?
एत्माद्दौला थाना पुलिस ने गौतम नगर स्थित गुफा मार्ग पर बीते 30 मार्च को हुई गौकशी की वारदात का गुरुवार यानी 6 अप्रैल को खुलासा किया. आरोपियों की जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने हिंदूवादी संघठन अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट, जिला प्रभारी सौरभ शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों को मुकदमे में आरोपी बनाया था. इसके बाद से हिंदूवादी नेताओं की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. शुक्रवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस लाइन स्थित अपर पुलिस आयुक्त केशवराव से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन सौंपा.

इस दौरान हिंदूवादी नेता संजय जाट ने बताया कि 'पुलिस ने आरोपियों के कहने पर साजिशन हमें आरोपी बना दिया है. जबकि गोकशी होने की सूचना स्वयं हिंदूवादियों ने एत्माद्दौला थाना पुलिस को दी थी. मेरे द्वारा थाना प्रभारी एत्माद्दौला को आरोपी की गिरफ्तारी पर बधाई भी दी गयी, लेकिन पुलिस ने गौकशों के बयानों के आधार पर हिंदूवादियों को भी मुकदमे में आरोपी बना दिया. गौकशी के इल्जाम को लेकर हम नहीं घूम सकते. अगर इस मामले की जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो हम इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे.

एत्माद्दौला थाना पुलिस ने गोकशी के मामले में गुरुवार को लोहामंडी निवासी इमरान कुरैशी और शानू उर्फ इल्ली को गिरफ्तार किया था. पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने हिंदूवादियों की मिलीभगत उजागर की थी. इसके बाद पुलिस ने अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट, सौरभ शर्मा, शानू सहित कुल 5 पदाधिकारियों को मुकदमे में आरोपी बनाया था. अब गिरफ्तारी से बचने के लिए हिंदूवादी नेताओं ने अपर पुलिस आयुक्त केशव राव को ज्ञापन सौंप निष्पक्ष जांच की मांग की है. वहीं, अपर पुलिस कमिश्नर केशव राव ने हिंदूवादियों को निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है.

पढ़ेंः बरेली में मिले पशुओं के अवशेष, हिंदू संगठनों में रोष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.