आगरा: आगरा जनपद में लगातर हो रही बारिश ने आगरा के विकास कार्यों की पोल खोल कर रख दी है. नेशनल हाईवे हो या फिर आम सड़क. हर जगह गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं. सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. इन गड्ढों से कोई बड़ा हादसा न हो जाए इसलिए शनिवार को हिंदू महासभा संगठन के लोगों ने सड़क पर जाकर निजी खर्चे से सड़क के गड्ढों को भरने का काम किया, साथ ही नाकारा अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही.
यह भी पढ़ें- मुस्कुराइए! ताजनगरी नहीं, 'जलनगरी' में हैं आप...
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जब योगी सरकार सत्ता में आई थी तब उन्होंने ऐलान किया था कि उत्तर प्रदेश को गड्ढा मुक्त बनाएंगे, लेकिन जनप्रतिनिधि अपने एसी कमरों में आराम से सोए रहते हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि यहां के जनप्रतिनिधि योगी सरकार के आदेशों का पलीता लगा रहे हैं.
राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने कहा कि अभी तो हम निजी खर्चे से गड्ढों को भर रहे हैं लेकिन आगरा नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, आगरा विकास प्राधिकरण सहित नेशनल हाईवे अथॉरिटी के खिलाफ पत्र लिखकर मुकदमा दर्ज कराएंगे, क्योंकि इनके घोटालों के कारण सभी सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं.