आगरा: जिले के गांव स्हाईपुरा के पास आगरा बाह मार्ग पर सोमवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई. दुर्घटना में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना जिले के बसई अरेला थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की शाम गांव स्हाईपुरा के पास मोदी राम इंटर कॉलेज के सामने आगरा की तरफ से बाह की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई. दुर्घटना में कार क्षतिगस्त हो गई. वहीं कार में सवार चार लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.