ETV Bharat / state

फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर हाईप्रोफाइल महिलाओं से लाखों की ठगी - हाई प्रोफाइल महिलाओं से ठगी

फेसबुक पर फेक अकाउंट (fake account on Facebook) बनाकर आगरा के मोहित पर हाई प्रोफाइल महिलाओं से लाखों की ठगी (High profile women thug) का आरोप लगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 8:16 PM IST

आगरा: फेसबुक पर फेक अकाउंट (fake account on Facebook) बनाकर हाई प्रोफाइल महिलाओं से ठगी (High profile women thug) करने का मामला प्रकाश में आया है. आगरा के रहने वाले मोहित पर पिछले कई सालों से आगरा, दिल्ली, रतलाम, बंगाल और अन्य राज्यों की हाई प्रोफाइल महिलाओं को अपने जाल में फंसा ब्लैकमेल करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि मोहित ब्लैकमेल कर लाखों की ठगी कर चुका है. आरोपी महिलाओं से गोल्ड लेने के बाद मन्नापुरम बैंक ब्रांच कमला नगर में रखता है. जब इन महिलाओं ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने उन्हें फोटो, वीडियो, चैट वायरल करने की धमकी दी. वहीं शनिवार को चारों महिलाओं ने प्रेस वार्ता कर ठगी की पूरी जानकारी दी.

केस-1: 2016 में दिल्ली की रहने वाली महिला के फेसबुक पर मोहित की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई लेकिन उसने अनफ्रेंड कर दिया. मोहित ने एक बार फिर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. महिला ने देखा कि मोहित के फेसबुक अकाउंट पर उसके कुछ रिश्तेदार म्यूचुअल फ्रेंड है, जिसके बाद महिला ने उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. मोहित ने अपने आपको गूगल कंपनी का एचआर बताया. उसने अपने पिता को लुधियाना पुलिस में एएसपी बताया. इसके अलावा उसने अपनी बहन को दिल्ली के किसी थाने में एसएचओ बताया और खुद को एक अच्छे खासे परिवार के रूप में अपना परिचय दिया.

मोहित ने बताया कि उसका तलाक हो चुका है. उसकी पत्नी किसी के साथ भाग गई थी. पहले तो मोहित ने अपने बच्चे के इलाज के नाम पर दिल्ली की महिला से पैसे लिए. उसके बाद पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर उनके हस्बैंड से पैसे लिए. इस तरीके से उसने महिला से 15 लाख रुपये ले चुका था. जब महिला ने अपने पैसे और गहने वापस मांगे तो मोहित ने धमकी दी कि वह चैट उसके पति को शेयर कर देगा और यह भी बता देगा कि छुप-छुपकर किस तरीके से उसको पैसे दिए गए. 2021 में महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में भी की लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ.

केस-2: आगरा के सदर थाना की रहने वाली महिला ने बताया कि अक्टूबर 2016 में मोहित ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. महिला ने चेक किया तो मोहित उसके कई रिश्तेदारों के म्यूचुअल फ्रेंड में शो कर रहा था. जिसके बाद महिला ने मोहित की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की. मोहित ने अपने आपको गूगल का एएचआर बताया और अपने आप को अनाथ बताया. यह भी बताया कि उसका तलाक हो चुका है और उसका बच्चा हॉस्टल में पढ़ाई करता है. मोहित ने महिला से अपने बच्चे के इलाज के लिए पैसे मांगे तो महिला ने मोहित को ब्लॉक कर दिया. जिसके बाद मोहित ने महिला के रिश्तेदारों से उसका नंबर लेकर अपनी मां और बहन से उसकी बात कराई. महिला को धीरे-धीरे अपने विश्वास में लेकर परिवारिक कार्यक्रमों में बुलाना शुरू कर दिया.

वहीं, दूसरी शादी के लिए मोहित की मां और बहन ने महिला से सोना चढ़ाने के नाम पर सोना लिया. जब महिला ने अपने सोने के जेवरात वापस मांगे तो मोहित ने वापस देने के नाम पर जवाहर नगर कॉलोनी में रूम पर ले जाकर महिला के साथ रेप किया और वीडियो वायरल करने के नाम पर डराने धमकाने लगा. इसके बाद हर महीने ब्लैकमेल कर मोहित महिला से 20,000 रुपये लेता रहा. इस तरीके से मोहित ने उस महिला से 600 ग्राम सोना और 15 लाख रुपये वसूल किए. महिला ने थाने में शिकायत की. लेकिन मामले की कोई सुनवाई नहीं हुई.

केस-3: थाना ताजगंज की रहने वाली महिला ने बताया कि वह खुद एक अच्छे परिवार से है और आईटी कंपनी में काम करती है. 2018 में राहुल वीर अरोड़ा नाम से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. जहां मोहित ने खुद को एक फेमस राइटर बताया था. मोहित ने उसे भी अनाथ बताया और सबसे पहले 2 लाख रुपये मांगे. मोहित ने अपने पिता को पैसे देने के नाम पर बताया कि पापा को किसी काम से पैसे चाहिए. अगर मैंने पापा को पैसे नहीं दिए तो उन पर केस हो जाएगा. इस पर महिला ने उसे 2,00,000 रुपये दे दिए. कुछ समय बाद मोहित ने बिजनेस का लालच देकर महिला को बुलाया और ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया. महिला ने जब इसका विरोध किया, तो उसने वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी. इसी धमकी के दम पर मोहित ने उससे पैसे और गहने लेने लगा. महिला ने अपने पति का पैसा और अपना गोल्ड देती रही. इस तरीके से मोहित ने उससे 65 लाख रुपये लिए. 2021 मार्च में महिला ने मोहित के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की, तो पुलिस ने बिना मुकदमा दर्ज कर समझौता करा दिया.

केस-4: थाना कमला नगर की रहने वाली महिला ने बताया कि जुलाई 2019 में मोहित ने अनिल शर्मा नाम से उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. वह उसके रिश्तेदारों में म्यूच्यूअल फ्रेंड शो कर रहा था. मोहित ने बताया कि वह अनाथ है. उसकी बीवी छोड़ कर चली गई है. उसके ऊपर बच्चे की जिम्मेदारियां है. इसके बाद मोहित ने कहा कि उसकी बड़ी बहन को पैसे की जरूरत है. इसलिए 1 लाख रुपये चाहिए. वापस लौटा देने के नाम पर उसने पैसे और गोल्ड ले लिए. इस तरीके से मोहित ने उससे लाखों की ठगी की. महिला ने बताया कि जब महिला उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो मोहित ने उसे रूम में ले जाकर जबरदस्ती करनी की कोशिश की लेकिन वह खुद को बचाते हुए मौके से भाग निकली. 14 अक्टूबर 2022 को उसने थाने में शिकायत की.

इस तरीके से मोहित ने अलग-अलग जगह की हाई प्रोफाइल महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा और उन्हें अपना शिकार बनाया. इस काम में मोहित के साथ उसकी पत्नी रुचि, मां मीरा और पिता अनिल शर्मा, बहन रीना, रूबी शामिल है.

यह भी पढ़ें: बीएएमएस में कॉपी बदलने के मामले में पुलिस का खुलासा, कई गैंग दीमक की तरह चाट रहे थे आगरा विश्वविद्यालय को

आगरा: फेसबुक पर फेक अकाउंट (fake account on Facebook) बनाकर हाई प्रोफाइल महिलाओं से ठगी (High profile women thug) करने का मामला प्रकाश में आया है. आगरा के रहने वाले मोहित पर पिछले कई सालों से आगरा, दिल्ली, रतलाम, बंगाल और अन्य राज्यों की हाई प्रोफाइल महिलाओं को अपने जाल में फंसा ब्लैकमेल करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि मोहित ब्लैकमेल कर लाखों की ठगी कर चुका है. आरोपी महिलाओं से गोल्ड लेने के बाद मन्नापुरम बैंक ब्रांच कमला नगर में रखता है. जब इन महिलाओं ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने उन्हें फोटो, वीडियो, चैट वायरल करने की धमकी दी. वहीं शनिवार को चारों महिलाओं ने प्रेस वार्ता कर ठगी की पूरी जानकारी दी.

केस-1: 2016 में दिल्ली की रहने वाली महिला के फेसबुक पर मोहित की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई लेकिन उसने अनफ्रेंड कर दिया. मोहित ने एक बार फिर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. महिला ने देखा कि मोहित के फेसबुक अकाउंट पर उसके कुछ रिश्तेदार म्यूचुअल फ्रेंड है, जिसके बाद महिला ने उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. मोहित ने अपने आपको गूगल कंपनी का एचआर बताया. उसने अपने पिता को लुधियाना पुलिस में एएसपी बताया. इसके अलावा उसने अपनी बहन को दिल्ली के किसी थाने में एसएचओ बताया और खुद को एक अच्छे खासे परिवार के रूप में अपना परिचय दिया.

मोहित ने बताया कि उसका तलाक हो चुका है. उसकी पत्नी किसी के साथ भाग गई थी. पहले तो मोहित ने अपने बच्चे के इलाज के नाम पर दिल्ली की महिला से पैसे लिए. उसके बाद पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर उनके हस्बैंड से पैसे लिए. इस तरीके से उसने महिला से 15 लाख रुपये ले चुका था. जब महिला ने अपने पैसे और गहने वापस मांगे तो मोहित ने धमकी दी कि वह चैट उसके पति को शेयर कर देगा और यह भी बता देगा कि छुप-छुपकर किस तरीके से उसको पैसे दिए गए. 2021 में महिला ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में भी की लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ.

केस-2: आगरा के सदर थाना की रहने वाली महिला ने बताया कि अक्टूबर 2016 में मोहित ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. महिला ने चेक किया तो मोहित उसके कई रिश्तेदारों के म्यूचुअल फ्रेंड में शो कर रहा था. जिसके बाद महिला ने मोहित की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की. मोहित ने अपने आपको गूगल का एएचआर बताया और अपने आप को अनाथ बताया. यह भी बताया कि उसका तलाक हो चुका है और उसका बच्चा हॉस्टल में पढ़ाई करता है. मोहित ने महिला से अपने बच्चे के इलाज के लिए पैसे मांगे तो महिला ने मोहित को ब्लॉक कर दिया. जिसके बाद मोहित ने महिला के रिश्तेदारों से उसका नंबर लेकर अपनी मां और बहन से उसकी बात कराई. महिला को धीरे-धीरे अपने विश्वास में लेकर परिवारिक कार्यक्रमों में बुलाना शुरू कर दिया.

वहीं, दूसरी शादी के लिए मोहित की मां और बहन ने महिला से सोना चढ़ाने के नाम पर सोना लिया. जब महिला ने अपने सोने के जेवरात वापस मांगे तो मोहित ने वापस देने के नाम पर जवाहर नगर कॉलोनी में रूम पर ले जाकर महिला के साथ रेप किया और वीडियो वायरल करने के नाम पर डराने धमकाने लगा. इसके बाद हर महीने ब्लैकमेल कर मोहित महिला से 20,000 रुपये लेता रहा. इस तरीके से मोहित ने उस महिला से 600 ग्राम सोना और 15 लाख रुपये वसूल किए. महिला ने थाने में शिकायत की. लेकिन मामले की कोई सुनवाई नहीं हुई.

केस-3: थाना ताजगंज की रहने वाली महिला ने बताया कि वह खुद एक अच्छे परिवार से है और आईटी कंपनी में काम करती है. 2018 में राहुल वीर अरोड़ा नाम से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. जहां मोहित ने खुद को एक फेमस राइटर बताया था. मोहित ने उसे भी अनाथ बताया और सबसे पहले 2 लाख रुपये मांगे. मोहित ने अपने पिता को पैसे देने के नाम पर बताया कि पापा को किसी काम से पैसे चाहिए. अगर मैंने पापा को पैसे नहीं दिए तो उन पर केस हो जाएगा. इस पर महिला ने उसे 2,00,000 रुपये दे दिए. कुछ समय बाद मोहित ने बिजनेस का लालच देकर महिला को बुलाया और ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया. महिला ने जब इसका विरोध किया, तो उसने वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी. इसी धमकी के दम पर मोहित ने उससे पैसे और गहने लेने लगा. महिला ने अपने पति का पैसा और अपना गोल्ड देती रही. इस तरीके से मोहित ने उससे 65 लाख रुपये लिए. 2021 मार्च में महिला ने मोहित के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की, तो पुलिस ने बिना मुकदमा दर्ज कर समझौता करा दिया.

केस-4: थाना कमला नगर की रहने वाली महिला ने बताया कि जुलाई 2019 में मोहित ने अनिल शर्मा नाम से उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. वह उसके रिश्तेदारों में म्यूच्यूअल फ्रेंड शो कर रहा था. मोहित ने बताया कि वह अनाथ है. उसकी बीवी छोड़ कर चली गई है. उसके ऊपर बच्चे की जिम्मेदारियां है. इसके बाद मोहित ने कहा कि उसकी बड़ी बहन को पैसे की जरूरत है. इसलिए 1 लाख रुपये चाहिए. वापस लौटा देने के नाम पर उसने पैसे और गोल्ड ले लिए. इस तरीके से मोहित ने उससे लाखों की ठगी की. महिला ने बताया कि जब महिला उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो मोहित ने उसे रूम में ले जाकर जबरदस्ती करनी की कोशिश की लेकिन वह खुद को बचाते हुए मौके से भाग निकली. 14 अक्टूबर 2022 को उसने थाने में शिकायत की.

इस तरीके से मोहित ने अलग-अलग जगह की हाई प्रोफाइल महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा और उन्हें अपना शिकार बनाया. इस काम में मोहित के साथ उसकी पत्नी रुचि, मां मीरा और पिता अनिल शर्मा, बहन रीना, रूबी शामिल है.

यह भी पढ़ें: बीएएमएस में कॉपी बदलने के मामले में पुलिस का खुलासा, कई गैंग दीमक की तरह चाट रहे थे आगरा विश्वविद्यालय को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.