आगरा: जिले में विदेशी मेहमानों की वजह से मंकीपॉक्स का संक्रमण मंडरा रहा है. हर दिन विदेशों से सैकड़ों पर्यटक मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार के लिए आगरा आते हैं. ऐसे में मंकीपॉक्स को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत विदेश से आने वाले हर पर्यटक की जानकारी होटल संचालक को स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी.
आगरा के सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बनाई है. जो मंकीपॉक्स मामलों की मॉनीटरिंग करेगी. जिले में मंकीपॉक्स को लेकर होटल और रेस्टोरेंट संचालकों को विदेशी पर्यटकों पर नजर रखने के लिए अलर्ट किया है. मंकीपॉक्स से प्रभावित देश से यदि कोई पर्यटक आगरा आया है तो उसकी स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी जाए. यह निर्देश होटल संचालकों को दिए हैं. यदि किसी पर्यटक के शरीर पर मंकीपॉक्स के लक्षण हैं या पर्यटक को बुखार आ रहा है तो तत्काल जानकारी दें. जिससे पर्यटकों की स्वास्थ्य जांच करके उसे आइसोलेट किया जा सके. साथ ही मंकीपॉक्स से संक्रमित पर्यटक के संपर्क में आए लोगों को भी आइसोलट किया जाए. जिससे इस बीमारी को रोका जा सके.
सीएमओ ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा और आस्ट्रेलिया के साथ यूरोप के कुछ देशों में मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं. ताजमहल देखने आए पर्यटकों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम की नजर है. मंकीपॉक्स के संदिग्ध पर्यटकों के रक्त, घाव के तरल पदार्थ और बलगम का सैंपल लेकर पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी लैब भेजे जाएंगे. जिससे समय रहते पर्यटक और उसके 21 दिन के भीतर संपर्क में आए सभी लोगों की जांच कराई जा सके. डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मंकीपॉक्स के लक्षण चेचक या अर्थोपॉक्स वायरस से मिलते जुलते हैं. मंकीपॉक्स चेचक की तुलना में कम संक्रामक है. इसका इनक्यूबेशन पीरियड 7 से 14 दिन का होता है. जो कभी-कभी 5 से 21 दिन का भी हो जाता है. मंकीपॉक्स संक्रमण फैलने की संभावना संक्रमित जानवर के काटने या खंरोचने, जंगली जानवरों के मांस खाने, शारीरिक द्रव्य या घाव के पदार्थ के साथ सीधे संपर्क में आने, संक्रमित के बिस्तर पर सोने, संक्रमित के कपड़े पहनने से होता है.
इसे भी पढ़े-मंकीपॉक्स पर सरकारी दिशानिर्देशों में निगरानी और क्वारंटीन पर जोर
मंकीपॉक्स के लक्षण
पीड़ित मरीज को बुखार आना.
मरीज के शरीर पर चकत्ते बनना.
मरीज के शरीर पर घाव बनना.
मरीज के शरीर पर फफोले होना.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप