आगरा: यूपी में मानसून की बारिश शुरू हो गई है, लेकिन उमस लोगों को खूब सता रही है. उमस अब लोगों की सेहत के साथ ही बालों पर भी भारी पड़ रही है. एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों में 15% मरीज हेयर लॉस के पहुंच रहे हैं. पिछले 10 दिनों में लोगों में हेयर लॉस की परेशानी बढ़ गयी है. जब बाल को कंघी करते हैं, तो बालों के गुच्छे कंघी में फंस जाते हैं. बारिश में यह समस्या बढ़ रही है. इसको लेकर ईटीवी भारत से एसएन मेडिकल कॉलेज के स्किन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. यतेंद्र चाहर से खास बात की. उन्होंने बालों की केयर करने के यह टिप्स बताए हैं.
एसएन मेडिकल कॉलेज के स्किन डिपार्टमेंट हेड और ओपीडी प्रभारी डॉ. यतेंद्र चाहर ने बताया कि आजकल उमस के कारण डेंड्रफ और हेयर लॉस की समस्या होती है. बालों को गीला न रखें. अक्सर महिला हेयर वॉश करके बालों पर तोलिया बांध लेते हैं. इससे भी बाल टूटते हैं. इसलिए महिलाएं हेयर वॉश के बाद उन पर कपड़ा नहीं लपेटे. अच्छी तरह से बाल सुखाएं और हेयर ड्राई होने के बाद उनमें तेल न लगाएं.
इन टिप्स से होगा फायदा
- बालों की साफ-सफाई रखें.
- बालों को गीला न बांधे.
- बालों में ज्यादा तेल न डालें.
- बालों को सप्ताह में दो बार शैंपू करें.
- बालों को ड्राई रखें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप