ETV Bharat / state

आगरा : 11 सितंबर से होगी डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा

आगरा जिले के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में 11 सितंबर से परीक्षाएं होनी हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कोरोना के मद्देनदर गाइडलाइन जारी की है, जिनका पालन करना विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य होगा.

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 8:28 AM IST

आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 11 सितंबर से होने वाली परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों को गाइडलाइन का पालन करना होगा. इसमें मुख्य रूप से कहा गया है कि परीक्षा देने के लिए केंद्रों में आने वाले परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य है. यदि कोई परीक्षार्थी बिना मास्क के केंद्र पर पहुंचता है तो संबंधित कॉलेज को मास्क उपलब्ध कराना होगा. इसके साथ ही जिस भी परीक्षार्थी में कोविड-19 के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसे दूसरे रूम में बैठाकर परीक्षा दिलाई जाएगी. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव परीक्षार्थी की परीक्षा बाद में कराई जाएगी.

गाइडलाइन जारी
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार ने बुधवार को कॉलेजों को जारी किए गए निर्देश में कहा है कि जिन कक्षाओं में 40 से 60 परीक्षार्थियों की बैठने की क्षमता है, उन कक्षों में अब क्षमता से 50 फीसदी परीक्षार्थियों को ही बैठाया जाना है. प्रत्येक पाली की परीक्षा से पहले कक्ष को सैनिटाइज करना होगा. प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करनी होगी. कक्षा में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों को साबुन से हाथ धोना या हैंड सैनिटाइज करना होगा. कोरोना के लक्षण मिलने पर बाद में परीक्षा कराई जाएगी.

कोरोना पॉजिटिव की विशेष परीक्षा
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि किसी परीक्षार्थी में कोरोना के लक्षण मिलते हैं, तो उसे परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा. उसे दूसरे रूम में बैठकर परीक्षा देनी होगी. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव परीक्षार्थियों के लिए बाद में अलग से विशेष परीक्षा कराई जाएगी. ऐसे परीक्षार्थी को मुख्य चिकित्साधिकारी या सक्षम अधिकारी का प्रमाणपत्र परीक्षा के समय ही परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में जमा कराना होगा.

परीक्षा के कार्यक्रम में किया यह बदलाव
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं. जिसमें बीएससी तृतीय वर्ष का इंडस्ट्रियल रसायन शास्त्र का चतुर्थ प्रश्नपत्र की परीक्षा अब 15 सितंबर की जगह 25 सितंबर को होगी. परीक्षा का समय वही रहेगा. 16 और 17 सितंबर की तीसरी पाली की बीकॉम तृतीय वर्ष ग्रुप-सी के प्रश्नपत्रों के नामों में संशोधन किया गया है. परीक्षार्थी वेबसाइट पर संशोधित कार्यक्रम देख सकते हैं.

आगरा: डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 11 सितंबर से होने वाली परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों को गाइडलाइन का पालन करना होगा. इसमें मुख्य रूप से कहा गया है कि परीक्षा देने के लिए केंद्रों में आने वाले परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य है. यदि कोई परीक्षार्थी बिना मास्क के केंद्र पर पहुंचता है तो संबंधित कॉलेज को मास्क उपलब्ध कराना होगा. इसके साथ ही जिस भी परीक्षार्थी में कोविड-19 के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसे दूसरे रूम में बैठाकर परीक्षा दिलाई जाएगी. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव परीक्षार्थी की परीक्षा बाद में कराई जाएगी.

गाइडलाइन जारी
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार ने बुधवार को कॉलेजों को जारी किए गए निर्देश में कहा है कि जिन कक्षाओं में 40 से 60 परीक्षार्थियों की बैठने की क्षमता है, उन कक्षों में अब क्षमता से 50 फीसदी परीक्षार्थियों को ही बैठाया जाना है. प्रत्येक पाली की परीक्षा से पहले कक्ष को सैनिटाइज करना होगा. प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करनी होगी. कक्षा में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों को साबुन से हाथ धोना या हैंड सैनिटाइज करना होगा. कोरोना के लक्षण मिलने पर बाद में परीक्षा कराई जाएगी.

कोरोना पॉजिटिव की विशेष परीक्षा
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि किसी परीक्षार्थी में कोरोना के लक्षण मिलते हैं, तो उसे परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा. उसे दूसरे रूम में बैठकर परीक्षा देनी होगी. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव परीक्षार्थियों के लिए बाद में अलग से विशेष परीक्षा कराई जाएगी. ऐसे परीक्षार्थी को मुख्य चिकित्साधिकारी या सक्षम अधिकारी का प्रमाणपत्र परीक्षा के समय ही परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में जमा कराना होगा.

परीक्षा के कार्यक्रम में किया यह बदलाव
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं. जिसमें बीएससी तृतीय वर्ष का इंडस्ट्रियल रसायन शास्त्र का चतुर्थ प्रश्नपत्र की परीक्षा अब 15 सितंबर की जगह 25 सितंबर को होगी. परीक्षा का समय वही रहेगा. 16 और 17 सितंबर की तीसरी पाली की बीकॉम तृतीय वर्ष ग्रुप-सी के प्रश्नपत्रों के नामों में संशोधन किया गया है. परीक्षार्थी वेबसाइट पर संशोधित कार्यक्रम देख सकते हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

agra news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.