आगरा: ताजनगरी में थाना कैंट की जीआरपी ने शातिर चोर नीरज को गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि शातिर चोर चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान चोरी कर लेता था. पकड़ा गया शातिर काफी समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. आगरा कैंट जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चोर को शुक्रवार की देर रात को दबोच लिया. जीआरपी ने आरोपी के पास से 2 स्मार्ट फोन, 4 जोड़ी बिछुए और 1,050 नकदी बरामद की है. मिली जानकारी के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी दिल्ली-आगरा व जयपुर रूट पर चलती ट्रेनों में यात्रियों को अपना निशाना बनाता था.
जीआरपी इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि बीती रात लगभग 3 बजे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से एक चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शातिर का नाम नीरज कुमार है, वह निबोरा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव का निवासी है. आरोपी के पास से दो एंड्रॉइड मोबाइल, चार जोड़ी बिछुए और 1,050 रुपये कैश बरामद हुआ है.