ETV Bharat / state

ताजनगरी में दूल्हे का साथ हेलीकॉप्टर से उतरी दुल्हन - शादी सीजन 2020

आगरा के थाना एत्माद्दौला स्थित गांव में एक दूल्हा शादी के बाद अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करा के गांव लाया. इसके लिए प्रशासन ने गांव में हेलीपैड की व्यवस्था भी की थी. दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए मौके पर हजारों लोगों की भीड़ थी.

हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन.
हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन.
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 2:16 PM IST

आगरा: ताजनगरी के एक गांव में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करा के ले आया. जैसे ही हेलीकॉप्टर गांव में पहुंचा हजारों की संख्या में गांव और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए. हेलीकॉप्टर के लिए प्रशासन ने गांव में हेलीपैड की व्यवस्था भी की थी.

शादी को बनाया यादगार
शादियों का माहौल चल रहा है. ऐसे में लोग अपनी शादियों को यादगार बनाने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आगरा के थाना एत्माद्दौला स्थित गांव में देखने को मिला. दरअसल एत्माद्दौला के नगला बिहारी के निवासी राजेश निषाद की शादी मथुरा निवासी भंवर सिंह निषाद की बेटी रोशनी से गुरुवार को हुई थी. शुक्रवार को दूल्हा राजेश निषाद अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर गांव लेकर आया. गांव में हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन को देखने के लिए नगला बिहारी और उसके आसपास के इलाके से आए तमाम लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों की भीड़ को काबू करने के लिए प्रशासन की तरफ से वहां पुलिस का इंतजाम भी किया गया था.

हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन.

अपना सपना किया पूरा
राजेश निषाद ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि वह अपनी शादी एक यादगार तौर पर करें. इसी के चलते उन्होंने अपनी शादी में हेलीकॉप्टर की इच्छा जताई. इस पर पिता ने गुड़गांव की एक कंपनी से हेलीकॉप्टर बुक करा दिया. जिसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर आए हैं. दूल्हे के पिता का कहना था कि उनका भी एक सपना था कि बेटे की शादी धूमधाम से हो और यादगार बने. इसीलिए उन्होंने हेलीकॉप्टर बुक किया और बहू की विदाई उसमें कराई.

हेलीकॉप्टर देखने जुटी हजारों की भीड़
गांव के निवासी मनोज विश्वनाथ और मोहित शर्मा ने बताया अभी तक उनके गांव में ऐसी कोई भी शादी नहीं हुई है, जिसमें दुल्हन हेलीकॉप्टर में आई हो. यहां आसपास के गांव के हजारों लोग दूल्हा-दुल्हन को देखने आए हैं.

आगरा: ताजनगरी के एक गांव में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा करा के ले आया. जैसे ही हेलीकॉप्टर गांव में पहुंचा हजारों की संख्या में गांव और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए. हेलीकॉप्टर के लिए प्रशासन ने गांव में हेलीपैड की व्यवस्था भी की थी.

शादी को बनाया यादगार
शादियों का माहौल चल रहा है. ऐसे में लोग अपनी शादियों को यादगार बनाने के लिए क्या कुछ नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आगरा के थाना एत्माद्दौला स्थित गांव में देखने को मिला. दरअसल एत्माद्दौला के नगला बिहारी के निवासी राजेश निषाद की शादी मथुरा निवासी भंवर सिंह निषाद की बेटी रोशनी से गुरुवार को हुई थी. शुक्रवार को दूल्हा राजेश निषाद अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर गांव लेकर आया. गांव में हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन को देखने के लिए नगला बिहारी और उसके आसपास के इलाके से आए तमाम लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों की भीड़ को काबू करने के लिए प्रशासन की तरफ से वहां पुलिस का इंतजाम भी किया गया था.

हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन.

अपना सपना किया पूरा
राजेश निषाद ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि वह अपनी शादी एक यादगार तौर पर करें. इसी के चलते उन्होंने अपनी शादी में हेलीकॉप्टर की इच्छा जताई. इस पर पिता ने गुड़गांव की एक कंपनी से हेलीकॉप्टर बुक करा दिया. जिसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर आए हैं. दूल्हे के पिता का कहना था कि उनका भी एक सपना था कि बेटे की शादी धूमधाम से हो और यादगार बने. इसीलिए उन्होंने हेलीकॉप्टर बुक किया और बहू की विदाई उसमें कराई.

हेलीकॉप्टर देखने जुटी हजारों की भीड़
गांव के निवासी मनोज विश्वनाथ और मोहित शर्मा ने बताया अभी तक उनके गांव में ऐसी कोई भी शादी नहीं हुई है, जिसमें दुल्हन हेलीकॉप्टर में आई हो. यहां आसपास के गांव के हजारों लोग दूल्हा-दुल्हन को देखने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.