ETV Bharat / state

जनकपुरी महोत्सव में नेपाल के जानकी मंदिर जैसा महल सजेगा, ये है तैयारी - आगरा का जनकपुरी महोत्सव कब होता है

आगरा में होने वाले जनकपुरी महोत्सव के लिए इस बार नेपाल के जानकी मंदिर की तर्ज पर भव्य महल तैयार हो रहा है. इस बार आयोजन को बेहद भव्य रूप देने की तैयारी हो रही है.

Etv bharat
नेपाल के जनक मंदिर की तर्ज पर बनेगा जनकपुरी महल, 15 हजार बांस से कोलकाता के कारीगर तैयार करेंगे महल
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 9:41 PM IST

आगरा: उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध जनकपुरी महोत्सव का आगाज हो चुका है. नेपाल के जनक मन्दिर की तर्ज पर आगरा में जनकपुरी महल तैयार किया जा रहा है. 4500 वर्ग गज क्षेत्र में कोलकाता के कारीगर 15 हजार बांसों पर यह महल तैयार करेंगे. बुधवार को दयालबाग में जनक परिवार ने विधि विधान से वैदिक मंत्र उच्चारण द्वारा भूमि पूजन किया. इस दौरान बीएम हॉस्पिटल के संचालक आलोक अग्रवाल को राजा जनक और रानी सुनयना श्रीमती आरती अग्रवाल को चुना गया.

श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के संयोजक भरत शर्मा ने बताया कि इस बार नेपाल के जानकी मंदिर की तर्ज पर जनक महल बनाया जा रहा है. कोलकाता के 65 कारीगरों द्वारा 160 फुट चौड़े और 110 फुट ऊंचे जनक महल को 15 हजार बांस बल्लियों के सहारे साकार किया जाएगा. थर्माकोल पर हल्की स्वर्णिम आभा के साथ श्वेत रंग में तीन बड़ी बुर्जियों, मेहराबों और झरोखों के साथ जनक महल की आभा अद्वितीय होगी. एक हजार सुसज्जित गमले और फव्वारे इसका आकर्षण बढ़ाएंगे. लगभग 1500 लोगों के बैठने के लिए सोफे और कुर्सियां लगाई जाएंगी. लगभग 40 दिनों में जनक महल पूरी तरह तैयार हो जाएगा.

आगरा में सीता स्वयंवर की तैयारियां शुरू हुईं.

सहारनपुर में मौसी से मिले सीएम योगी, बच्चो को दी चॉकलेट

बता दें कि जनकपुरी महोत्सव 21 से 24 सिंतबर तक आयोजित होगा. कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र राम बारात, जनक अगवानी, सीता स्वयंवर और सीता विदाई होगी. इसके बाद रामलीला का आयोजन अलग होगा.

कमेटी के ये सदस्य मौजूद रहे
आलोक अग्रवाल, पिता श्री मुरारी लाल अग्रवाल अछनेरा वाले, श्री रामलीला कमेटी के उप मंत्री संजय तिवारी, मीनू गुप्ता, मीनू सिरोही, अलका भार्गव, नूतन शर्मा, श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप), संयोजक भरत शर्मा, स्वागताध्यक्ष राहुल गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, रामचरन शर्मा, राजीव जैसवाल, समन्वयक अनिल सेंगर, अखिल बंसल, उपाध्यक्ष अखिलेश धर गौड़, दिनेश नौहवार, मानसिंह धाकड़, मंत्री सौदान सिंह बघेल, संजय सिरोही, कोषाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, अश्विनी शर्मा, कार्यालय प्रभारी तिलकधारी शर्मा, मीडिया प्रभारी विशाल सक्सेना, दिनेश गौतम, कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार गर्ग (मामा), बृजेश अग्रवाल, पवन कुमार गुप्ता, सुनील सिंघल, विनोद कुमार गुप्ता, दीपक गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, सतपाल शर्मा, विधिक सलाहकार सुभाष गिरी, प्रेमदास चौधरी, विकास बंसल (लड्डू भाई), राकेश शर्मा पिंटू, सौरभ चौधरी, कुलदीप, केपी सिंह.

मथुरा में जन्माष्टमी पर ये खास पोशाक पहनेंगे कान्हा, इस महल में विराजेंगे, ऐसे होगा अभिषेक

आगरा: उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध जनकपुरी महोत्सव का आगाज हो चुका है. नेपाल के जनक मन्दिर की तर्ज पर आगरा में जनकपुरी महल तैयार किया जा रहा है. 4500 वर्ग गज क्षेत्र में कोलकाता के कारीगर 15 हजार बांसों पर यह महल तैयार करेंगे. बुधवार को दयालबाग में जनक परिवार ने विधि विधान से वैदिक मंत्र उच्चारण द्वारा भूमि पूजन किया. इस दौरान बीएम हॉस्पिटल के संचालक आलोक अग्रवाल को राजा जनक और रानी सुनयना श्रीमती आरती अग्रवाल को चुना गया.

श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के संयोजक भरत शर्मा ने बताया कि इस बार नेपाल के जानकी मंदिर की तर्ज पर जनक महल बनाया जा रहा है. कोलकाता के 65 कारीगरों द्वारा 160 फुट चौड़े और 110 फुट ऊंचे जनक महल को 15 हजार बांस बल्लियों के सहारे साकार किया जाएगा. थर्माकोल पर हल्की स्वर्णिम आभा के साथ श्वेत रंग में तीन बड़ी बुर्जियों, मेहराबों और झरोखों के साथ जनक महल की आभा अद्वितीय होगी. एक हजार सुसज्जित गमले और फव्वारे इसका आकर्षण बढ़ाएंगे. लगभग 1500 लोगों के बैठने के लिए सोफे और कुर्सियां लगाई जाएंगी. लगभग 40 दिनों में जनक महल पूरी तरह तैयार हो जाएगा.

आगरा में सीता स्वयंवर की तैयारियां शुरू हुईं.

सहारनपुर में मौसी से मिले सीएम योगी, बच्चो को दी चॉकलेट

बता दें कि जनकपुरी महोत्सव 21 से 24 सिंतबर तक आयोजित होगा. कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र राम बारात, जनक अगवानी, सीता स्वयंवर और सीता विदाई होगी. इसके बाद रामलीला का आयोजन अलग होगा.

कमेटी के ये सदस्य मौजूद रहे
आलोक अग्रवाल, पिता श्री मुरारी लाल अग्रवाल अछनेरा वाले, श्री रामलीला कमेटी के उप मंत्री संजय तिवारी, मीनू गुप्ता, मीनू सिरोही, अलका भार्गव, नूतन शर्मा, श्री जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग (तपन ग्रुप), संयोजक भरत शर्मा, स्वागताध्यक्ष राहुल गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले, रामचरन शर्मा, राजीव जैसवाल, समन्वयक अनिल सेंगर, अखिल बंसल, उपाध्यक्ष अखिलेश धर गौड़, दिनेश नौहवार, मानसिंह धाकड़, मंत्री सौदान सिंह बघेल, संजय सिरोही, कोषाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, अश्विनी शर्मा, कार्यालय प्रभारी तिलकधारी शर्मा, मीडिया प्रभारी विशाल सक्सेना, दिनेश गौतम, कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार गर्ग (मामा), बृजेश अग्रवाल, पवन कुमार गुप्ता, सुनील सिंघल, विनोद कुमार गुप्ता, दीपक गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, सतपाल शर्मा, विधिक सलाहकार सुभाष गिरी, प्रेमदास चौधरी, विकास बंसल (लड्डू भाई), राकेश शर्मा पिंटू, सौरभ चौधरी, कुलदीप, केपी सिंह.

मथुरा में जन्माष्टमी पर ये खास पोशाक पहनेंगे कान्हा, इस महल में विराजेंगे, ऐसे होगा अभिषेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.