ETV Bharat / state

आगरा का नाम 'अग्रवन' करने के लिए पिता ने लिखा था सीएम को पत्र: वैभव गर्ग

प्रदेश सरकार ने आगरा स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के हिस्ट्री डिपार्टमेंट को जिले के प्राचीन नाम पर शोध करने के लिए पत्र जारी किया है. इस बाबत जिले के पूर्व विधायक के पुत्र का कहना है कि उनके पिता ने ही सीएम योगी को पत्र लिखकर आगरा का नाम बदलने की मांग की थी.

पूर्व विधायक के पुत्र से बातचीत
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 4:08 AM IST

आगरा: एक साल बाद फिर से एक बार आगरा का नाम 'अग्रवन' करने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. शासन की ओर से डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के हिस्ट्री डिपार्टमेंट को आगरा के प्राचीन नाम के बारे में शोध करने का पत्र भेजा गया है. इस पत्र में लिखा गया है कि आगरा के प्राचीन नाम के साक्ष्य उपलब्ध कराए जाएं.

पूर्व विधायक के पुत्र से खास बातचीत

जिले का नाम बदलने को प्रशासन को लिखा पत्र
इस बारे में पूर्व बीजेपी विधायक स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग ने सीएम योगी को पत्र लिखा था. स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग के बेटे वैभव गर्ग का कहना है कि मेरे पिताजी ने खुद सीएम योगी को आगरा का नाम 'अग्रवन' करने के लिए पत्र लिखा था. उसमें उल्लेख किया था कि आगरा में अग्रवाल अधिक हैं. यह जिला अग्रवालों की राजधानी रहा है.

आगरा का नाम अग्रवन रखने की थी पिता की मांग
जिला प्रशासन ने भी इस बारे में योगी सरकार की ओर से छानबीन की और आगरा का नाम अग्रवन करने की जांच की थी. उस जांच का क्या हुआ यह किसी को नहीं पता है. अभी यह पता चला है कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के हिस्ट्री डिपार्टमेंट को आगरा के प्राचीन नाम को लेकर शोध करने के निर्देश दिए गए हैं.

हिस्ट्री डिपार्टमेंट अपने शोध पूरे कर इन साक्ष्यों को पेश करेगा. मेरा मानना यह है कि सीएम योगी आगरा का नाम अग्रवन करेंगे क्योंकि आगरा का नाम अग्रवन था. यदि आगरा का नाम अग्रवन होगा तो बहुत अच्छा होगा, क्योंकि मेरे पिताजी स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग की एक अहम मांग थी और इतिहास में भी आगरा के अग्रवन होने के साक्ष्य हैं.

इसे भी पढ़ें:- शासन ने 'आगरा' के नाम पर शोध करने के लिए जारी किया पत्र, आगरा या अग्रवन!

आगरा: एक साल बाद फिर से एक बार आगरा का नाम 'अग्रवन' करने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. शासन की ओर से डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के हिस्ट्री डिपार्टमेंट को आगरा के प्राचीन नाम के बारे में शोध करने का पत्र भेजा गया है. इस पत्र में लिखा गया है कि आगरा के प्राचीन नाम के साक्ष्य उपलब्ध कराए जाएं.

पूर्व विधायक के पुत्र से खास बातचीत

जिले का नाम बदलने को प्रशासन को लिखा पत्र
इस बारे में पूर्व बीजेपी विधायक स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग ने सीएम योगी को पत्र लिखा था. स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग के बेटे वैभव गर्ग का कहना है कि मेरे पिताजी ने खुद सीएम योगी को आगरा का नाम 'अग्रवन' करने के लिए पत्र लिखा था. उसमें उल्लेख किया था कि आगरा में अग्रवाल अधिक हैं. यह जिला अग्रवालों की राजधानी रहा है.

आगरा का नाम अग्रवन रखने की थी पिता की मांग
जिला प्रशासन ने भी इस बारे में योगी सरकार की ओर से छानबीन की और आगरा का नाम अग्रवन करने की जांच की थी. उस जांच का क्या हुआ यह किसी को नहीं पता है. अभी यह पता चला है कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के हिस्ट्री डिपार्टमेंट को आगरा के प्राचीन नाम को लेकर शोध करने के निर्देश दिए गए हैं.

हिस्ट्री डिपार्टमेंट अपने शोध पूरे कर इन साक्ष्यों को पेश करेगा. मेरा मानना यह है कि सीएम योगी आगरा का नाम अग्रवन करेंगे क्योंकि आगरा का नाम अग्रवन था. यदि आगरा का नाम अग्रवन होगा तो बहुत अच्छा होगा, क्योंकि मेरे पिताजी स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग की एक अहम मांग थी और इतिहास में भी आगरा के अग्रवन होने के साक्ष्य हैं.

इसे भी पढ़ें:- शासन ने 'आगरा' के नाम पर शोध करने के लिए जारी किया पत्र, आगरा या अग्रवन!

Intro:स्पेशल का लोगो लगा लीजिए....।
आगरा.
एक साल बाद फिर से एक बार आगरा का नाम अग्रवन करने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. शासन की ओर से डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय को आगरा के प्राचीन नाम के बारे में शोध करने का पत्र भेजा है. और इस पत्र में यह भी लिखा है कि आगरा प्राचीन नाम के साक्ष्य उपलब्ध कराए जाएं. क्योंकि इस बारे में आगरा उत्तर के पूर्व बीजेपी विधायक स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग ने सीएम योगी को पत्र लिखा था. बीजेपी के पूर्व विधायक स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग के बेटे वैभव गर्ग का कहना है, कि मेरे पिताजी ने खुद सीएम योगी को आगरा का नाम अग्रवन करने के लिए पत्र लिखा था. और उसमें उल्लेख किया था कि आगरा में अग्रवाल अधिक है. रह अग्रवालों की राजधानी रहा है. आगरा का प्राचीन नाम अग्रवन था। और इसलिए आगरा का नाम अग्रवन करने की मांग की थी.


Body: वैभव गर्ग का कहना है कि जिला प्रशासन को भी इस बारे में योगी सरकार की ओर से छानबीन की. और आगरा का नाम अग्रवन करने की जांच की थी. उस जांच का क्या हुआ? अभी कुछ पता नहीं चला है. मगर अभी पता चला है कि डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय को आगरा के प्राचीन नाम को लेकर शोध करने के निर्देश दिए हैं. यह सही कदम है. डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के हिस्ट्री डिपार्टमेंट के पास आगरा के प्राचीन नाम अग्रवन को लेकर पर्याप्त साक्ष्य होंगे और वह इन साक्ष्यों को पेश भी करेंगे. मेरा मानना यह है कि सीएम योगी जी आगरा का नाम अग्रवन करेंगे तो.क्योंकि आगरा का नाम अग्रवन था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आगरा का नाम अग्रवन होगा तो बहुत अच्छा होगा. क्योंकि मेरे पिताजी स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग की एक अहम मांग थी. और इतिहास में भी आगरा के अग्रवन होने के साक्ष्य हैं. इसलिए यदि आगरा का नाम अग्रवन होता है तो यह सही रहेगा.


Conclusion:इतिहास में आगरा का नाम अग्रवन होने के कई सबूत है. क्योंकि यहां पर अग्रवालों की संख्या अधिक है. इसके साथ ही यहां पर अधिक वन हुआ करते थे. इसलिए आगरा का प्राचीन नाम अग्रवन है. सरकार जब दूसरे शहरों के नाम बदल कर प्राचीन नाम को रख रही है तो आगरा का नाम भी बदल कर अग्रवन रखा जाए. यही मेरे पिताजी की मांग थी.

.............
बाइट वैभव गर्ग, पूर्व विधायक स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग के बेटा ।
..........
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.