आगराः नामचीन मिठाई विक्रेता जीएमबी स्वीट्स की जलेबी में कीड़ा निकलने के मामले में प्रतिष्ठान संचालक विकास गोयल की तहरीर पर थाना छत्ता में शिकायतकर्ता ग्राहकों के खिलाफ ही पुलिस ने चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज किया है. इसके बाद छत्ता थाना पुलिस जांच में जुट गयी हैं.
दरअसल, जेएमबी स्वीट्स के जीवनी मंडी प्रतिष्ठान पर 7 जनवरी को करीब 1:00 बजे ग्राहक ऋषभ शुक्ला, आकाश दीक्षित और अन्य नाश्ता करने पहुंचे थे. ग्रहाकों ने जलेबी में कीड़ा निकलने की शिकायत की थी, जिसकी एक वीडियो भी बनाई गयी थी. फोटो और वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल भी हुआ था, लेकिन जीएमबी स्वीट्स पर कोई कार्रवाई न होने के चलते 9 जनवरी को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के समर्थकों ने जीवनी मंडी स्थित जीएमबी स्वीट्स की दुकान पर जमकर हंगामा काटा था. स्थिति काबू में लाने के लिए एसीपी सुकन्या शर्मा को खुद मौके पर आना पड़ा था.
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के लोग जीएमबी स्वीट्स पर एफएसडीए टीम द्वारा कोई भी कार्रवाई न किए जाने से नाराज थे, लेकिन अब जीएमबी स्वीट्स के मालिक विकास गोयल की तहरीर पर छत्ता थाना पुलिस ने ग्राहकों के खिलाफ ही चौथ वसूली और मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एफआईआर के अनुसार जीएमबी स्वीट्स के मालिक विकास गोयल ने आरोप लगाया है कि उनकी साख को खराब करने के उद्देश्य से ग्राहकों ने जलेबी में कीड़ा निकलने का षड्यंत्र रचा. इस मामले में जीएमबी स्वीट्स के मालिक द्वारा पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिए गए हैं. उनका आरोप है कि यह जलेबी हमारी दुकान से नहीं खरीदी गई. वीडियो-फोटो डिलीट करने के एवज में उनसे ग्रहाकों द्वारा पैसा मांगा गया. सीसीटीवी में ग्रहाक जलेबी खरीदते हुए भी कैद नहीं हुए हैं. अब मुकदमा दर्ज होने बाद छत्ता पुलिस जांच में जुटी है.
पुलिस उपायुक्त नगर विकास कुमार कहना है कि जीएमबी स्वीट्स के मालिक विकास गोयल की तरफ से ग्राहकों के खिलाफ शिकायत की गई थी. सीसीटीवी फुटेज भी साक्ष्य के तौर पर पुलिस को दिए गए थे. इसके बाद पुलिस ने ग्राहकों के खिलाफ चौथ वसूली और गाली-गलौज की धाराओं में थाना छत्ता में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः घटतौली के नाम पर बाट माप विभाग के कर्मचारियों ने लिए रुपये, घटना CCTV में कैद