ETV Bharat / state

आगराः झाड़ियों में फेंकी गई युवती की इलाज के दौरान मौत - jagdishnagar in agra

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सेन्ट्रल जेल के वॉच टावर नंबर 2 के पास झाड़ियों के पास फेंकी गई किशोरी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है, जबकि उसका साथी फरार है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

इस स्थान पर मिली थी युवती.
इस स्थान पर मिली थी युवती.
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 6:57 PM IST

आगराः जिले के सेन्ट्रल जेल के वॉच टावर नंबर 2 के पास झाड़ियों के पास शनिवार को फेंकी गई किशोरी की मौत हो गई. किशोरी पुलिस को झाड़ियों के पास बेसुध हालत में मिली थी. इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. अब सोमवार दोपहर को इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई.

बता दें कि आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र में केंद्रीय कारागार के पास झाड़ियों में शनिवार को एक लड़की को दो बाइक सवार फेंककर भाग गए थे. वहीं युवती को अचेत अवस्था में देखकर सोशल एक्टिविस्ट नरेश पारस के ट्वीट के बाद पुलिस ने एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया. शनिवार देर रात लड़की के होश आने पर उसने पुलिस को अपनी आपबीती बताई. युवती ई रिक्शा चलाती थी और रात को भगवान टॉकीज फ्लाईओवर या हरीपर्वत चौराहे के पास फुटपाथ पर सो जाती थी. शनिवार दोपहर भगवान टॉकीज के पास रहने वाले गनेश और मोहन उसे अपने साथ बाइक से ले गए थे. उन्होंने उसे शराब पिला दी और नशीली गोलियां भी खिला दी थीं. पुलिस ने युवती के बयान पर रविवार शाम गनेश को हिरासत में ले लिया था.

मेडिकल परीक्षण में युवती से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं
पुलिस मोहन की तलाश कर रही है. साथ ही गनेश ने अभी तक पूछताछ में यह नहीं कुबूल किया है कि वह युवती को अपने साथ ले गया था. मगर, उसके वहां जाने की पुष्टि सीसीटीवी कैमरे से हो रही है. एसएसपी का कहना है कि पीड़िता के बयान दर्ज कराने के साथ ही मेडिकल कराया गया है. प्रारंभिक जांच में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. स्लाइड का परीक्षण भी कराया गया जिसमें भी दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई. अभी तक की जांच में नशे की ओवरडोज से तबियत बिगड़ने की बात सामने आ रही है. फिलहाल युवती की इलाज के दौरान दोपहर में मौत हो गई है. वहीं जगदीशपुरा पुलिस किशोरी के तत्वों से जुड़ी जांच में जुटी हुई है.

आगराः जिले के सेन्ट्रल जेल के वॉच टावर नंबर 2 के पास झाड़ियों के पास शनिवार को फेंकी गई किशोरी की मौत हो गई. किशोरी पुलिस को झाड़ियों के पास बेसुध हालत में मिली थी. इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था. अब सोमवार दोपहर को इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई.

बता दें कि आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र में केंद्रीय कारागार के पास झाड़ियों में शनिवार को एक लड़की को दो बाइक सवार फेंककर भाग गए थे. वहीं युवती को अचेत अवस्था में देखकर सोशल एक्टिविस्ट नरेश पारस के ट्वीट के बाद पुलिस ने एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया. शनिवार देर रात लड़की के होश आने पर उसने पुलिस को अपनी आपबीती बताई. युवती ई रिक्शा चलाती थी और रात को भगवान टॉकीज फ्लाईओवर या हरीपर्वत चौराहे के पास फुटपाथ पर सो जाती थी. शनिवार दोपहर भगवान टॉकीज के पास रहने वाले गनेश और मोहन उसे अपने साथ बाइक से ले गए थे. उन्होंने उसे शराब पिला दी और नशीली गोलियां भी खिला दी थीं. पुलिस ने युवती के बयान पर रविवार शाम गनेश को हिरासत में ले लिया था.

मेडिकल परीक्षण में युवती से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं
पुलिस मोहन की तलाश कर रही है. साथ ही गनेश ने अभी तक पूछताछ में यह नहीं कुबूल किया है कि वह युवती को अपने साथ ले गया था. मगर, उसके वहां जाने की पुष्टि सीसीटीवी कैमरे से हो रही है. एसएसपी का कहना है कि पीड़िता के बयान दर्ज कराने के साथ ही मेडिकल कराया गया है. प्रारंभिक जांच में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. स्लाइड का परीक्षण भी कराया गया जिसमें भी दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई. अभी तक की जांच में नशे की ओवरडोज से तबियत बिगड़ने की बात सामने आ रही है. फिलहाल युवती की इलाज के दौरान दोपहर में मौत हो गई है. वहीं जगदीशपुरा पुलिस किशोरी के तत्वों से जुड़ी जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.