आगरा: थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में युवती ने युवक पर जबरन बंधक बनाकर मारपीट करने व दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. युवती और उसके परिजनों के अनुसार युवक ने युवती को जबरन घर से उठाया और अपने घर में ले जाकर उसके साथ मारपीट व दुष्कर्म किया. जिसके बाद घरवालों की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को अपने कब्जे में ले लिया है. सोमवार देर शाम तक पीड़ित के ऊपर समझौते का दबाब बनाया गया और जब पीड़ित पक्ष नहीं माना तब कहीं पीड़ित परिजन की शिकायत के 9 घंटे बाद पुलिस ने आरोपियों के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुनापार के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की रहने वाली युवती के घर पर 2 युवक फॉर्च्यूनर से पहुंचे. उस समय युवती घर पर अकेली थी. क्योंकि उसकी मां और भाई शादी में गए हुए थे. युवती ने जब दरवाजा खोला तो दोनों युवक घर के अंदर आ गए. युवती की मां ने बताया कि दोनों युवकों ने उनकी बेटी का मुंह बंद कर जबरदस्ती उसे गाड़ी में बिठा लिया और अपने साथ युवक अपने ट्रांस यमुना स्थित घर में ले गया. जहां पर उसके साथ मारपीट की और बंधक बना लिया.
युवती ने मौका पाकर किया फोन
युवती के भाई ने बताया रात को जब आरोपी युवक टॉयलेट करने गया तो उसकी बहन ने मौका पाकर अपने घर वालों को फोन से जानकारी दे दी. इसके बाद परिजन युवक के घर पहुंच गए और पुलिस को मौके पर बुला लिया. युवती की मां के साथ पुलिस ने युवक के घर से युवती को बरामद कर लिया.
आरोपी के घर में ब्यूटी पार्लर की दुकान करती है युवती
युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन आरोपी युवक के घर में दुकान लेकर ब्यूटी पार्लर का काम करती थी. करीब ढाई महीने से युवक के डर से वह दुकान बंद कर अपने घर पर ही थी. ऐसे में आए दिन युवक उस पर फोन कर बात करने का दबाव बना रहा था.
आरोपी ने खुद को बताया पूर्व विधायक का भतीजा
दरअसल, गैंगरेप में शामिल मुख्य आरोपी सौरव यादव उर्फ सेलू अपने आपको पूर्व सपा विधायक का भतीजा बताता है. आरोपी ने जिस गाड़ी का घटना में प्रयोग किया उसके ऊपर पूर्व विधायक भी लिखा हुआ है.
पीड़िता पर शाम तक बनाया गया समझौते का दबाव
पीड़िता के परिजनों के अनुसार पुलिस ने युवती को आरोपी के घर से बरामद किया था और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन युवती के परिजनों की तहरीर देने के बावजूद करीब 9 घंटे तक थाने पर पीड़ित पक्ष के ऊपर मामले में समझौता करने का दबाव बनाया गया. लेकिन जब मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में पहुंच गया तो पुलिस को देर शाम मुकदमा दर्ज करना पड़ा.
आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
एसएचओ एत्माद्दौला सत्यदेव शर्मा ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. और उनके खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी, सामूहिक बलात्कार, अपहरण और एससी एसटी एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढे़ं- आगरा: दुष्कर्म आरोपी सिपाही का मुंह छिपाते हुए वीडियो वायरल