ETV Bharat / state

आगरा: चंबल नदी में घड़ियाल की मौत से हड़कंप

यूपी के आगरा जिले के चंबल नदी में विशालकाय घड़ियाल की मौत होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. संदिग्ध परिस्थितियों में घड़ियाल की मौत होने पर वन विभाग ने रविवार को उसका पोस्टमार्टम कराया.

author img

By

Published : Apr 6, 2020, 8:07 PM IST

चंबल नदी में घड़ियाल की मौत से हड़कंप
चंबल नदी में घड़ियाल की मौत से हड़कंप

आगरा: चंबल नदी में विशालकाय घड़ियाल की मौत होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. संदिग्ध परिस्थितियों में घड़ियाल की मौत होने पर वन विभाग ने रविवार को उसका पोस्टमार्टम कराया.

चंबल नदी में घड़ियाल की मौत से हड़कंप
चंबल नदी में घड़ियाल की मौत से हड़कंप

चंबल नदी में मिला घड़ियाल का शव
चंबल में लुप्तप्राय जलीय प्रजाति के घड़ियाल संरक्षित किए गए हैं. चंबल नदी में घड़ियालों का बड़ा कुनबा है. जैतपुर थाना क्षेत्र के गांव मऊ की मढैया के पास चंबल नदी में घड़ियाल का शव मिला है. वन विभाग के कर्मचरियों ने घड़ियाल का शव नदी से बाहर निकाला और अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

क्या है पूरा मामला-

  • नेस्टिंग के समय घड़ियाल की मौत होने से अधिकारी और वन विभाग में हड़कंप मच गया.
  • जो घड़ियाल मरा है, वह 14 फीट लंबा विशालकाय था.
  • सूचना पर क्षेत्रीय वन कर्मियों के साथ आगरा के डीएफओ मनीष मित्तल और इटावा के वार्डन दिवाकर श्रीवास्तव भी पहुंच गए.
  • जैतपुर के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार और एसओएस की टीम ने घड़ियाल का पोस्टमार्टम किया.
  • बाह के रेंजर आर के सिंह राठौर ने बताया कि, घड़ियाल को पोस्टमार्टम के बाद जलाया गया.

घड़ियाल की मौत बनी रहस्य
वन कर्मियों के मुताबिक कुछ दिन पूर्व मध्यप्रदेश सीमा में घड़ियाल की मौत हुई थी. इस बारे में मध्य प्रदेश के वन विभाग अधिकारियों को अवगत कराया गया था. आशंका है कि, मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश सीमा में घड़ियाल का शव तैरकर पहुंचा है.

आगरा: चंबल नदी में विशालकाय घड़ियाल की मौत होने से वन विभाग में हड़कंप मच गया. संदिग्ध परिस्थितियों में घड़ियाल की मौत होने पर वन विभाग ने रविवार को उसका पोस्टमार्टम कराया.

चंबल नदी में घड़ियाल की मौत से हड़कंप
चंबल नदी में घड़ियाल की मौत से हड़कंप

चंबल नदी में मिला घड़ियाल का शव
चंबल में लुप्तप्राय जलीय प्रजाति के घड़ियाल संरक्षित किए गए हैं. चंबल नदी में घड़ियालों का बड़ा कुनबा है. जैतपुर थाना क्षेत्र के गांव मऊ की मढैया के पास चंबल नदी में घड़ियाल का शव मिला है. वन विभाग के कर्मचरियों ने घड़ियाल का शव नदी से बाहर निकाला और अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

क्या है पूरा मामला-

  • नेस्टिंग के समय घड़ियाल की मौत होने से अधिकारी और वन विभाग में हड़कंप मच गया.
  • जो घड़ियाल मरा है, वह 14 फीट लंबा विशालकाय था.
  • सूचना पर क्षेत्रीय वन कर्मियों के साथ आगरा के डीएफओ मनीष मित्तल और इटावा के वार्डन दिवाकर श्रीवास्तव भी पहुंच गए.
  • जैतपुर के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार और एसओएस की टीम ने घड़ियाल का पोस्टमार्टम किया.
  • बाह के रेंजर आर के सिंह राठौर ने बताया कि, घड़ियाल को पोस्टमार्टम के बाद जलाया गया.

घड़ियाल की मौत बनी रहस्य
वन कर्मियों के मुताबिक कुछ दिन पूर्व मध्यप्रदेश सीमा में घड़ियाल की मौत हुई थी. इस बारे में मध्य प्रदेश के वन विभाग अधिकारियों को अवगत कराया गया था. आशंका है कि, मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश सीमा में घड़ियाल का शव तैरकर पहुंचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.