आगरा: जिले में दो शातिर चोर घर के बाहर से जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता चोरी कर ले गए थे. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से कुत्ते को खोज निकाला है. कुत्ते के सुरक्षित मिलने पर उसके मालिक बहुत खुश हैं. उन्होंने आगरा पुलिस का आभार व्यक्त किया है. कुत्ते को फर्जी किन्नर गैंग ने चोरी किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया है.
आगरा में कुत्ता चोरी करने का मामला सामने आया है. इसे खोजने के लिए उसके मालिक ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से कुत्ते को खोज निकाला है. रामबाग निवासी प्रोफेसर डॉ. अंजना वर्मा ने 30 नवंबर को थाना एत्माद्दौला पर कुत्ता चोरी होने की सूचना दी. उन्होंने बताया कि 29 नवंबर की सुबह जर्मन शेफर्ड नस्ल का उनका कुत्ता घर के बाहर टहलने गया था, लेकिन लौटकर वापस नहीं आया. 24 घंटे तक पूरे इलाके में तलाश करने के बाद भी कुत्ते की कोई खबर नहीं मिली. इसके बाद महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई. घर के सीसीटीवी चेक करने पर दो अज्ञात लोग कुत्ते को ले जाते दिखाई दिए.
50 से अधिक सीसीटीवी खंगाले: रामबाग चौकी इंचार्ज सुशील पवार के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र के 50 से अधिक सीसीटीवी खंगाले. जिसमें एक सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग में महिलाओं के वस्त्र में दो अज्ञात लोग कुत्ते को जबरन ले जाते दिखाई दिए. उनके कपड़ों को देखकर पुलिस ने आसपास के चौराहे पर किन्नरों के भेष में भिक्षावृत्ति करने वाले कुछ लोगों से पूछताछ की. उन्हें सीसीटीवी से प्राप्त चोरों की फोटो दिखाई गई. उनकी पहचान हाथरस रोड स्थित नगला किशनलाल निवासी शिवा और सत्यवीर के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कुत्ते को उसकी मालिक प्रोफेसर डॉ. अंजना वर्मा को सौंप दिया.
इसे भी पढ़े-फिल्मी स्टाइल में लूटः चलती ट्रक का रस्सी और तिरपाल काट कर माल उड़ा ले गए बदमाश, ड्राइवर को नहीं लगी भनक
मालिक को देख लिपट गया कुत्ता: डॉ. अंजना वर्मा ने बताया कि पुलिस ने हमें 1 दिसंबर को अपने कुत्ते की पहचान करने चौकी पर बुलाया था. मुझे देख कर हमारा डॉगी मुझसे आ कर लिपट गया. इशारों से घर जाने की जिद करने लगा.पुलिस ने 10 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद हमारे डॉगी को खोज निकाला.हमारा परिवार डॉगी मिलने से बेहद खुश हैं.पुलिस का हम आभार व्यक्त करते हैं.
इस मामलें में एसीपी छाता राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रोफेसर डॉ. अंजना वर्मा की तरफ से एक जर्मन शेफर्ड पालतू कुत्ता चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी.पुलिस ने 10 घंटे में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद दो चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के नाम शिवा और सत्यवीर हैं. ये दोनों किन्नरों के भेष बनाकर चौराहों पर भीख मांगने का काम करते हैं. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म भी कबूला हैं. कुत्ते को दोनों हाथरस में बेचने का प्लान बना रहे थे.एक खरीदार से सौदा भी पक्का हो गया था लेकिन, पुलिस ने उससे पहले ही दोनों को पकड़कर कुत्ते को बरामद कर लिया.
यह भी पढ़े-एयरफोर्स स्टेशनों में सप्लाई होने वाला तेल चोरी कर बेचने वाले गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार