आगरा: आगरा कैंट जीआरपी को सर्विलांस टीम के जरिये सूचना मिली कि भारी तादाद में गांजा साउथ इंडिया से नार्थ इंडिया भेजा जा रहा है. सूचना पर जीआरपी ने आरपीएफ के साथ मिलकर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से सुशांत और चैतन्य निवासी उड़ीसा को 37 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढे़ं- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: कान्हा की मनमोहक झांकियां ने जीता भक्तों का दिल
क्या है पूरा मामला-
- जीआरपी ने आरपीएफ के साथ मिलकर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.
- इन तस्करों की गिरफ्तारी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से हुई है.
- पकड़े गए तस्करों से 37 किलो गांजा बरामद किया है.
- पकड़े गए तस्करों के नाम सुशांत और चैतन्य बताये जा रहे हैं.
- आगरा कैंट जीआरपी को सर्विलांस टीम के जरिये साउथ इंडिया से गांजा नार्थ इंडिया भेजे जाने की सूचना मिली थी.
- तस्कर गांजा आगरा से नार्थ इंडिया ले जा रहे थे.
पूर्व में मिले गंजा तस्करों के तार सिकन्दराबाद विशाखापट्टनम से जुड़े थे. सर्विलांस आदि अन्य तरीकों से इनकी जानकारी की जा रही है कि इनका तार भी उस गैंग से जुड़ा तो नहीं है. किसी भी कीमत पर इन्हें इस तरह की स्मग्लिंग नहीं करने दी जाएगी. बरामद गांजे की कीमत 2 लाख 20 हजार रुपये है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की जा रही है.
-अनुराग दर्शन, सीओ जीआरपी