ETV Bharat / state

G20 Summit : आगरा में धरती से आसमान तक रहेगी मेहमानों की सुरक्षा, जानिए क्या किए गए इंतजाम

आगरा आने वाले G20 शिखर सम्मेलन में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनान रहेंगे. इसके अलावा एटीएस कमांडो भी तैनात रहेंगे.

G20 Summit
G20 Summit
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 10:41 AM IST

आगरा: G20 शिखर सम्मेलन के लिए ताजनगरी तैयार है. G20 देशों के प्रतिनिधिमंडल में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा धरती से आसमान तक होगी. इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के पहरे के साथ ही एटीएस कमांडो भी मुस्तैद रहेंगे. मेहमानों की सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम और स्नाइपर्स तैनात होंगे. ताजमहल और किले के आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है. सुरक्षा के लिहाज से बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड से जगह-जगह जांच कराई जा रही है.

आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि G20 शिखर सम्मेलन के मेहमानों की सुरक्षा पर पूरा फोकस किया गया है. सुरक्षा का पूरा खाका बना लिया गया है. मेहमानों की सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम, स्नाइपर्स लगाए जा रहे हैं. मेहमान जिस होटल में ठहरेंगे, जिस होटल में कार्यक्रम होगा वहां पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के लोग रहेंगे.

आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि G20 देशों के प्रतिनिधमंडल आगरा दस फरवरी की शाम आ जाएंगे. उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खुफिया एजेंसियां सक्रिय हैं. एटीएस कमांडो की टीमें आगरा आ गई हैं. एटीएस कमांडो ने एयरपोर्ट से ताजमहल और ताजमहल से आगरा किले के बीच की रेकी कर ली है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी का पहरा रहेगा. एहतियातन एसडीआरएफ को भी लगाया गया है. फिलहाल, कोई ट्रैफिक प्लान जारी नहीं किया गया है. मेहमानों के आगमन और प्रस्थान के समय यातायात कुछ देर के लिए रोका जाएगा. इसलिए, हर कट, चौराहे और तिराहे पर फोर्स तैनात की जाएगी. एयरपोर्ट से ताजमहल पूर्वी गेट सात किलोमीटर दूर है. सुरक्षा के लिए एक दर्जन से अधिक जगह रूफटॉप ड्यूटियां भी लगाई गई हैं.

आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था और ड्यूटी के लिए दूसरे जिलों से आठ अपर पुलिस अधीक्षक, 12 डिप्टी एसपी और दो कंपनी पीएसी आई है. इसके अलावा वीवीआईपी रूट पर 1500 सिपाही और 200 दारोगा लगाए गए हैं. सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था की ब्रीफिंग की जा चुकी है. सभी को निर्देश दिए गए हैं कि चौराहों और तिराहों पर रस्से और बैरियर चौराहे से कुछ पहले लगाए जाएं. चौराहे पर यातायात रोकने से अच्छा संदेश नहीं जाता है. वीआईवी फ्लीट गुजरने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

यह भी पढ़ें: Agra G20 Summit 2023: किले में मेहमान देखेंगे लाइट एंड साउंड शो, रात्रि भोज का उठाएंगे लुत्फ

आगरा: G20 शिखर सम्मेलन के लिए ताजनगरी तैयार है. G20 देशों के प्रतिनिधिमंडल में आने वाले मेहमानों की सुरक्षा धरती से आसमान तक होगी. इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के पहरे के साथ ही एटीएस कमांडो भी मुस्तैद रहेंगे. मेहमानों की सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम और स्नाइपर्स तैनात होंगे. ताजमहल और किले के आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है. सुरक्षा के लिहाज से बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड से जगह-जगह जांच कराई जा रही है.

आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि G20 शिखर सम्मेलन के मेहमानों की सुरक्षा पर पूरा फोकस किया गया है. सुरक्षा का पूरा खाका बना लिया गया है. मेहमानों की सुरक्षा में एंटी ड्रोन सिस्टम, स्नाइपर्स लगाए जा रहे हैं. मेहमान जिस होटल में ठहरेंगे, जिस होटल में कार्यक्रम होगा वहां पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों के लोग रहेंगे.

आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि G20 देशों के प्रतिनिधमंडल आगरा दस फरवरी की शाम आ जाएंगे. उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खुफिया एजेंसियां सक्रिय हैं. एटीएस कमांडो की टीमें आगरा आ गई हैं. एटीएस कमांडो ने एयरपोर्ट से ताजमहल और ताजमहल से आगरा किले के बीच की रेकी कर ली है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी का पहरा रहेगा. एहतियातन एसडीआरएफ को भी लगाया गया है. फिलहाल, कोई ट्रैफिक प्लान जारी नहीं किया गया है. मेहमानों के आगमन और प्रस्थान के समय यातायात कुछ देर के लिए रोका जाएगा. इसलिए, हर कट, चौराहे और तिराहे पर फोर्स तैनात की जाएगी. एयरपोर्ट से ताजमहल पूर्वी गेट सात किलोमीटर दूर है. सुरक्षा के लिए एक दर्जन से अधिक जगह रूफटॉप ड्यूटियां भी लगाई गई हैं.

आगरा पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था और ड्यूटी के लिए दूसरे जिलों से आठ अपर पुलिस अधीक्षक, 12 डिप्टी एसपी और दो कंपनी पीएसी आई है. इसके अलावा वीवीआईपी रूट पर 1500 सिपाही और 200 दारोगा लगाए गए हैं. सभी पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था की ब्रीफिंग की जा चुकी है. सभी को निर्देश दिए गए हैं कि चौराहों और तिराहों पर रस्से और बैरियर चौराहे से कुछ पहले लगाए जाएं. चौराहे पर यातायात रोकने से अच्छा संदेश नहीं जाता है. वीआईवी फ्लीट गुजरने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

यह भी पढ़ें: Agra G20 Summit 2023: किले में मेहमान देखेंगे लाइट एंड साउंड शो, रात्रि भोज का उठाएंगे लुत्फ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.