आगरा: एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अवैध रूप से पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने अन्य उत्पादों का कारोबार हो रहा है. नगर निगम और एफएसडीए की टीम ने जिलाधिकारी के आदेश पर जब शुक्रवार छत्ता बाजार में छापेमारी की तो संकरी गलियों में बने गोदाम का दरवाजा खुलते ही टीम के अधिकारियों के होश उड़ गए. गोदामों में लाखों रुपए का पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने गिलास, कटोरी और अन्य उत्पादों उत्पाद भरे हुए थे.
एक लाख का लगा जुर्माना...
- पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने अन्य उत्पादों के कारोबार पर अधिकारियों का छापा.
- नगर निगम और एफएसडीए की टीम ने माल को जब्त कर भेजा नगर निगम.
- चार गोदाम संचालकों से एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है.
- जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक ली और सख्त निर्देश दिए कि अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें.
- नगर निगम और एफएसडीए की टीम शुक्रवार को एक्शन में आई और टीम ने छत्ता बाजार में पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने उत्पाद की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया.
- नगर निगम के छत्ता जोन के जेडएसओ सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 4 गोदाम से पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने उत्पाद को जब्त किया गया है.
- गोदाम संचालकों से एक लाख रुपए तक का जुर्माना वसूला गया है और माल को नगर निगम में रखा जाएगा.
नगर निगम और एफडीए की टीम ने संयुक्त रूप से छत्ता बाजार में कार्रवाई करके चार बड़े गोदाम सीज किए हैं. गोदाम संचालकों का से 100000 रुपये तक का जुर्माना वसूला गया है. आगे भी इसी तरह से अभियान चलता रहेगा. सकरी गलियों और खंडहर बने हुए मकानों के बेसमेंट में गोदाम बनाकर अवैध कारोबार किया जा रहा है.
अजय जायसवाल, खाद्य आयुक्त, आगरा