ETV Bharat / state

आगरा: एफएसडीए टीम की बड़ी कार्रवाई, प्लास्टिक गोदामों में हुई छापेमारी - Ajay Jaiswal Food Commissioner Agra

एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश से आगरा में पॉलीथिन और प्लास्टिक के बने उत्पादों की बिक्री पर रोक है. इसके बावजूद खुलेआम व्यापारी गोदाम और दुकानों से इनका कारोबार कर रहे हैं. नगर निगम और विभाग के अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं.

FSDA की टीम ने प्लास्टिक के गोदामों में छापेमारी की
author img

By

Published : May 18, 2019, 4:33 AM IST

आगरा: एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अवैध रूप से पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने अन्य उत्पादों का कारोबार हो रहा है. नगर निगम और एफएसडीए की टीम ने जिलाधिकारी के आदेश पर जब शुक्रवार छत्ता बाजार में छापेमारी की तो संकरी गलियों में बने गोदाम का दरवाजा खुलते ही टीम के अधिकारियों के होश उड़ गए. गोदामों में लाखों रुपए का पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने गिलास, कटोरी और अन्य उत्पादों उत्पाद भरे हुए थे.

FSDA की टीम ने प्लास्टिक के गोदामों में छापेमारी की.


एक लाख का लगा जुर्माना...

  • पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने अन्य उत्पादों के कारोबार पर अधिकारियों का छापा.
  • नगर निगम और एफएसडीए की टीम ने माल को जब्त कर भेजा नगर निगम.
  • चार गोदाम संचालकों से एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है.
  • जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक ली और सख्त निर्देश दिए कि अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें.
  • नगर निगम और एफएसडीए की टीम शुक्रवार को एक्शन में आई और टीम ने छत्ता बाजार में पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने उत्पाद की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया.
  • नगर निगम के छत्ता जोन के जेडएसओ सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 4 गोदाम से पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने उत्पाद को जब्त किया गया है.
  • गोदाम संचालकों से एक लाख रुपए तक का जुर्माना वसूला गया है और माल को नगर निगम में रखा जाएगा.


नगर निगम और एफडीए की टीम ने संयुक्त रूप से छत्ता बाजार में कार्रवाई करके चार बड़े गोदाम सीज किए हैं. गोदाम संचालकों का से 100000 रुपये तक का जुर्माना वसूला गया है. आगे भी इसी तरह से अभियान चलता रहेगा. सकरी गलियों और खंडहर बने हुए मकानों के बेसमेंट में गोदाम बनाकर अवैध कारोबार किया जा रहा है.


अजय जायसवाल, खाद्य आयुक्त, आगरा

आगरा: एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अवैध रूप से पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने अन्य उत्पादों का कारोबार हो रहा है. नगर निगम और एफएसडीए की टीम ने जिलाधिकारी के आदेश पर जब शुक्रवार छत्ता बाजार में छापेमारी की तो संकरी गलियों में बने गोदाम का दरवाजा खुलते ही टीम के अधिकारियों के होश उड़ गए. गोदामों में लाखों रुपए का पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने गिलास, कटोरी और अन्य उत्पादों उत्पाद भरे हुए थे.

FSDA की टीम ने प्लास्टिक के गोदामों में छापेमारी की.


एक लाख का लगा जुर्माना...

  • पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने अन्य उत्पादों के कारोबार पर अधिकारियों का छापा.
  • नगर निगम और एफएसडीए की टीम ने माल को जब्त कर भेजा नगर निगम.
  • चार गोदाम संचालकों से एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है.
  • जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक ली और सख्त निर्देश दिए कि अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें.
  • नगर निगम और एफएसडीए की टीम शुक्रवार को एक्शन में आई और टीम ने छत्ता बाजार में पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने उत्पाद की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया.
  • नगर निगम के छत्ता जोन के जेडएसओ सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 4 गोदाम से पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने उत्पाद को जब्त किया गया है.
  • गोदाम संचालकों से एक लाख रुपए तक का जुर्माना वसूला गया है और माल को नगर निगम में रखा जाएगा.


नगर निगम और एफडीए की टीम ने संयुक्त रूप से छत्ता बाजार में कार्रवाई करके चार बड़े गोदाम सीज किए हैं. गोदाम संचालकों का से 100000 रुपये तक का जुर्माना वसूला गया है. आगे भी इसी तरह से अभियान चलता रहेगा. सकरी गलियों और खंडहर बने हुए मकानों के बेसमेंट में गोदाम बनाकर अवैध कारोबार किया जा रहा है.


अजय जायसवाल, खाद्य आयुक्त, आगरा

Intro:आगरा.
एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद जिले में अवैध रूप से पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने अन्य उत्पादों का कारोबार हो रहा है. नगर निगम और एफएसडीए की टीम ने जिलाधिकारी के आदेश पर जब शुक्रवार छत्ता बाजार में छापेमारी की तो संकरी गलियों में बने गोदाम का दरवाजा खुलते ही टीम के अधिकारियों के होश उड़ गए. गोदामों में लाखों रुपए का पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने गिलास, कटोरी और अन्य उत्पादों उत्पाद भरे हुए थे. इस पर नगर निगम और एफएसडीए की टीम ने माल को जप्त कर के ट्रैक्टरों के जरिए नगर निगम भिजवाया और गोदाम संचालकों के खिलाफ गोदाम संचालकों से 4 गोदाम संचालकों से एक लाख रुपए का जुर्माना वसूला है.


Body:एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश से आगरा में पॉलीथिन और प्लास्टिक के बने उत्पादों की बिक्री पर रोक है. इसके बावजूद सत्ता बाजार में खुलेआम व्यापारी गोदाम और दुकानों से इनका कारोबार कर रहे हैं. लेकिन नगर निगम और जिम्मेदार विभाग के अधिकारी इस बारे में आंख मूंदे बैठे हैं. जब गुरुवार को जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक ली और सख्त निर्देश दिए अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें. इस पर नगर निगम और एफएसडीए की टीम शुक्रवार को एक्शन में आई और टीम ने छत्ता बाजार में पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने उत्पाद की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया.
नगर निगम के छत्ता जोन के जेडएसओ सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 4 गोदाम से पॉलीथिन और प्लास्टिक से बने उत्पाद को जप्त किया गया है. गोदाम संचालकों से एक लाख रुपए तक का जुर्माना वसूला गया है. और माल को नगर निगम रखा जाएगा.
खाद्य आयुक्त अजय जायसवाल ने बताया कि नगर निगम और एफडीए की टीम ने संयुक्त रूप से छत्ता बाजार में कार्रवाई कर के चार बड़े गोदाम सीज किए हैं. गोदाम संचालकों का से ₹100000 तक का जुर्माना वसूला गया है. आगे भी इसी तरह से अभियान चलता रहेगा. सकरी गलियों और खंडहर बने हुए मकानों के बेसमेंट में गोदाम बना कर अवैध कारोबार किया जा रहा है.


Conclusion:पहली बाइट नगर निगम के छत्ता जोन के जेडएसओ सुरेंद्र सिंह यादव की और दूसरी बाइट खाद्य आयुक्त अजय जायसवाल की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.