आगरा: जिले के एतमादुद्दौला थाना क्षेत्र की ट्रांस यमुना कॉलोनी में दो अज्ञात युवकों ने बल्केश्वर निवासी बुजुर्ग महिला को धोखाधड़ी का शिकार बना लिया. टप्पेबाजों ने महिला को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए और मौका पाकर महिला के सारे जेवरात उतरवाकर फरार हो गए. करीब 36 घंटे तक मामला दो थानों के बॉर्डर विवाद में अटका रहा. सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है.
बल्केश्वर कपड़ा मंदिर के पीछे रहने वाली एक बुजुर्ग महिला अपने घर से बलकेश्वर चौराहे पर सब्जी लेने निकली थी, जहां पर पहले से खड़े दो युवकों ने महिला से मदद लेने के बहाने बात करना शुरू कर दिया और महिला को बहला-फुसलाकर अपने साथ पैदल- पैदल और ऑटो से ट्रांस यमुना कॉलोनी ले आए. यहां पर महिला के सारे जेवरात उतरवा लिए. इसके बाद बदहवास हालत में महिला जब अपने घर पहुंची तब महिला को अपने साथ टप्पेबाजी की जानकारी हुई.
बॉर्डर विवाद में उलझी रही पुलिस
घटना के बारे में पता चलने पर महिला के परिजन अपनी शिकायत दर्ज कराने थाना एत्मादुद्दौला गए. जहं उन्हें यह कहकर लौटा दिया कि यह मामला बल्केश्वर से शुरू हुआ है इसलिए कमला नगर थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराओ. वहीं कमला नगर थाने जाने के बाद वहां भी उन्हें यही कहकर वापस लौटा दिया कि आपके साथ ट्रांस यमुना कॉलोनी में टप्पेबाजी हुई है इसलिए यह मामला थाना एत्मादुद्दौला का है.
घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने
महिला के परिजनों का कहना है कि उन्हें इस थाने से उस थाने में चक्कर लगवाए जा रहे हैं, लेकिन कोई भी उनकी शिकायत लेने को तैयार नहीं हो रहा है. जबकी उनके पास टप्पेबाजी करने वाले युवकों की घटना के दौरान की सीसीटीवी वीडियो भी है. क्षेत्राधिकारी ने की जांच के बाद कार्रवाई की बात. इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी छत्ता राजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के परिजनों से तहरीर ले ली गई है और जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.