आगरा: प्रदेश में शादियों का सीजन शुरू हो गया है, जिसके बाद बीते कुछ दिनों से शहर के मैरिज हॉलों में शादी वाले परिवारों के रुपयों से भरे बैग गायब हो रहे थे. कुछ जगहों पर वारदात सीसीटीवी में दर्ज हुई थी. अधिकतर जगह कम उम्र के बच्चे वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे थे. थाना ताजगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पाम मैरिज होम में चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से चार लाख 65 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.
इनमें से एक चोर नाबालिग था उसके साथ राजकुमार, भूपेंद्र और विकास नामक तीन युवक वारदात को अंजाम देते थे. ये चोर सूट-बूट पहन कर चोरी करते थे और बाहर निकलते ही पैसे और गहनों से भरे बैग को दूसरे बैग में डाल लेते थे. बाहर निकलते ही कार में बैठकर फरार हो जाते थे. पुलिस के अनुसार अभी दो अन्य फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी होने पर कई वारदातों का खुलासा होगा.
आरोपियों के पास से चार लाख 65 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. गिरोह के चार साथी पकड़े गए हैं, जबकि दो अन्य साथी अभी फरार हैं. इनका पूरा नेटवर्क मध्यप्रदेश से चलाया जा रहा था.
-एम. पी. सिंह, एसपी
इसे भी पढ़ें:- गांव से लेकर शहर तक टीबी के मरीजों के घर पहुंचकर इलाज कर रहा है जालमा संस्थान