आगरा: थाना बाह पुलिस टीम ने शनिवार रात मुठभेड़ के बाद चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से लूट के रुपये, मोबाइल, तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं.
- 8 मई को बाह थाने के चौसिंगी गांव में वृद्ध दंपति के साथ लूट की गई थी.
- इसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी थी.
- शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांव की नहर पुलिया के पास अपराधियों को घेर लिया.
- अपराधियों ने भागने के लिए पुलिस के ऊपर फायरिंग की.
- इसके बाद पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए बदमाशों को पकड़ लिया.
- बदमाशों के पास से तमंचे और कारतूस के साथ मोबाइल और गहने बरामद हुए हैं.
- आरोपियों के नाम सुरेश, हाकिम, मेघसिंह और नीलम है.
एसपी ग्रामीण प्रमोद कुमार के मुताबिक आरोपियों ने बाह की लूट की वारदात को स्वीकार किया है. इन सब पर पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं.