ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से चार भैंसों की मौत - आगरा समाचार

यूपी के आगरा में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों के 4 पालतू पशुओं की मौके पर मौत हो गई. किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.

आकाशीय बिजली गिरने से चार भैंसों की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से चार भैंसों की मौत
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 1:18 AM IST

आगराः जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच कुदरत का कहर देखने को मिला. थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत दो गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से किसानों के 4 पशुओं की मौत हो गई. बिजली गिरने की आवाज से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था. पशुओं की मौत पर किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है. जैतपुर क्षेत्र में शुक्रवार से झमाझम शुरू हुई बारिश शनिवार दोपहर तक जारी रही. इसी दौरान क्षेत्र के दो गांव में तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, जबकि किसानों के चार पशुओं की मौत हो गई.

उधन्नपूरा गांव निवासी राजवीर के दरवाजे पर बंधी तीन दुधारू भैंसों के ऊपर शनिवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरी. जिससे तीनों पशुओं की मौके पर मौत हो गई. वहीं, पास के ही गांव नयेपुरा निवासी माता प्रसाद उर्फ बच्ची लाल की भैंस घर के कुछ दूरी पर बंधी हुई थी. आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही दुधारू भैंस की मौत हो गई. बिजली गिरने की आवाज को सुनकर दोनों गांव के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए. तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों को दी गई. मौके पर पुलिस के साथ राजस्व कर्मचारी लेखपाल एवं पशुपालन विभाग के डॉक्टर मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद में दो युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत

दोनों गांव के किसानों के पशुओं की मौत पर पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है. पीड़ित किसानों का कहना है पशुओं से ही उनके परिवार का भरण पोषण हो रहा था. पशुओं की मौत के बाद अब उनके परिवार का गुजारा कैसे चलेगा.

आगराः जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच कुदरत का कहर देखने को मिला. थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत दो गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से किसानों के 4 पशुओं की मौत हो गई. बिजली गिरने की आवाज से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था. पशुओं की मौत पर किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है. जैतपुर क्षेत्र में शुक्रवार से झमाझम शुरू हुई बारिश शनिवार दोपहर तक जारी रही. इसी दौरान क्षेत्र के दो गांव में तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, जबकि किसानों के चार पशुओं की मौत हो गई.

उधन्नपूरा गांव निवासी राजवीर के दरवाजे पर बंधी तीन दुधारू भैंसों के ऊपर शनिवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरी. जिससे तीनों पशुओं की मौके पर मौत हो गई. वहीं, पास के ही गांव नयेपुरा निवासी माता प्रसाद उर्फ बच्ची लाल की भैंस घर के कुछ दूरी पर बंधी हुई थी. आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही दुधारू भैंस की मौत हो गई. बिजली गिरने की आवाज को सुनकर दोनों गांव के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए. तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों को दी गई. मौके पर पुलिस के साथ राजस्व कर्मचारी लेखपाल एवं पशुपालन विभाग के डॉक्टर मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद में दो युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत

दोनों गांव के किसानों के पशुओं की मौत पर पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है. पीड़ित किसानों का कहना है पशुओं से ही उनके परिवार का भरण पोषण हो रहा था. पशुओं की मौत के बाद अब उनके परिवार का गुजारा कैसे चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.