आगरा: जिला पुलिस ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से एक लैपटॉप, बायोमैट्रिक मशीन सहित 6 मोबाइल बरामद किए गए हैं.
60 हजार लेकर कराते थे पास
- पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
- पकड़े गए सभी अभियुक्त उस कंपनी के पूर्व और वर्तमान कर्मचारी हैं.
- इनके जिम्मे पुलिस आरक्षी भर्ती में दस्तावेज और बायोमैट्रिक हाजिरी की जांच थी.
- यह शातिर 60 हजार रुपये के बदले फर्जी तरीके से बायोमैट्रिक परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कराते थे.
- पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने दो अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक हाजिरी फर्जी तरीके से लगाना कबूल किया है.
- पूछताछ में अन्य बायोमैट्रिक हाजिरी लगाने वाले लोगों की जानकारी ली जा रही है.
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अपील, लोग स्वच्छता के महत्व को समझें
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों ने दो अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी फर्जी तरीके से लगाना कबूल किया है. फर्जी तरीके से पुलिस आरक्षी भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले के मामले में करीब 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.
-बबलू कुमार, एसएसपी