आगराः ताज नगरी का चाहरवाटी क्षेत्र पहलवानों एवं खिलाड़ियों की धरती मानी जाती है. इस क्षेत्र से समय-समय पर हिंद केसरी जैसे पहलवानों ने नाम रोशन किया है. इसलिए यहां की जनता लंबे समय से स्टेडियम बनाने की मांग कर रही थी. स्टेडियम की मांग अब आगरा ग्रामीण की विधायक हेमलता दिवाकर के प्रयासों से पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री ने चाहरवाटी क्षेत्र में स्थित अकोला में मिनी स्टेडियम बनाने की मंजूरी दी थी, जिसका अब शिलान्यास किया गया है.
अकोला में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास
आगरा जगनेर रोड स्थित अकोला में शुक्रवार को मिनी स्टेडियम का शिलान्यास मुख्य अतिथि फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर और आगरा ग्रामीण की विधायक हेमलता दिवाकर ने किया. स्टेडियम का निर्माण करीब 8 बीघा जमीन में किया जाएगा. इसके लिए 4 करोड़ 92 लाख स्वीकृत हुए हैं और पहली किस्त 1 करोड़ 24 लाख जारी हो गई है. स्टेडियम के शिलान्यस के मौके पर विधायक हेमलता दिवाकर ने चित्रांशी, रोशनी, सुशीला को सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया.
पहली बार में ही मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को दे दी थी हरी झंडी
विधायक हेमलता दिवाकर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी पहली बार आगरा आए तो हमने स्टेडियम का प्रस्ताव रखा. उन्होंने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा कि अकोला में खारी नदी पुल का भी प्रस्ताव पास हो गया है, आगरा में सबसे बड़ी गौशाला आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र बाईपुर में 24 बीघा में बनी हुई है. मुख्यमंत्री से पशु चिकित्सालय बनाने की मांग उठाई जाएगी. इसके अलावा अकोला तहसील बनवाने का भी प्रयास किया जाएगा. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के सामने बिजली की समस्या की मांग उठाई.
स्टेडियम का उद्घाटन करने आएंगे मुख्यमंत्री
सांसद राजकुमार ने कहा कि अकोला पहलवानों का क्षेत्र रहा है. अगर अकोला क्षेत्र को सारी सुविधाएं मिल गईं होती तो अकोला क्षेत्र के खिलाड़ी प्रदेश के साथ विश्व में भी परचम लहरा रहे होते. उन्होंने कहा जब स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा तो उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे. वहीं मुख्य विकास अधिकारी जे रीभा ने कहा कि जल्द से जल्द मिनी स्टेडियम का कार्य पूरा कराया जाएगा. इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख यशपाल राणा, रजनीश त्यागी, भाजयुमो जीतू चौधरी,राजेश चौधरी, मेघश्याम चाहर, अकोला प्रधानपति जितेंद्र चाहर, सुखवीर चाहर, रिंकू लवानिया आदि मौजूद रहे.