आगरा: पूर्व सांसद बाबूलाल चौधरी भाजपा में फैली गुटबाजी और अपनी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पुत्रवधू सीमा चौधरी के लिए न्याय मांगने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहते थे, लेकिन प्रशासनिक आलाधिकारियों ने मिलने की इजाजत नहीं दी. इससे नाराज होकर पूर्व सांसद बाबूलाल कार्यक्रम छोड़ कर चले गए.
भाजपा में गुटबाजी चरम पर
पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल हमेशा से ही भाजपा में गुटबाजी का आरोप लगाते रहे हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने पूर्व में आलाकमान से की थी. इसी शिकायत को लेकर गुरुवार को वह सीएम योगी के तय कार्यक्रम में पहुंचे थे, लेकिन अधिकारियों ने उनको गेट से ही लौटा दिया, जिसके कारण पूर्व सांसद बाबूलाल मुख्यमंत्री से बिना मिले ही कार्यक्रम स्थल छोड़ कर रवाना हो गए.
संबंधित खबरें- आगरा पहुंचे CM योगी, कोरोना से निपटने के परखे इंतजाम
अपनी पुत्रवधू के लिए चाहते थे न्याय
पूर्व सांसद की पुत्रवधू सीमा चौधरी वार्ड 20 से जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी थी. उन्होंने मतगणना के दौरान अधिकारियों पर विपक्षी को लाभ पहुंचाने का आरोप भी लगाया था, जिसके बाद बाबूलाल चौधरी कलेक्ट्री में धरने पर बैठ गए थे. वह धरना आधी रात तक चला था. अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सांसद बाबूलाल ने राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह और सांसद राजकुमार चाहर पर चुनाव में विपक्ष को लाभ पहुंचाने का आरोप भी लगाया था. वहीं उनकी पुत्रवधू सीमा चौधरी ने खंड निर्वाचन अधिकारी बृजेश पाठक के खिलाफ थाना नाई की मंडी में शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसमें सरकारी अभिलेखों से छेड़छाड़ को लेकर मुकदमा दायर किया गया था.
सीएम योगी को बताया मेहमान
पूर्व सांसद संघठन से इतने खफा थे कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी कटाक्ष कर डाला. उन्होंने कहा, "जब मेहमान आते है तो रिश्तेदार तो तैयारी करते ही है. ऐसा ही कुछ सीएम योगी और आगरा प्रशासन का रिश्ता है. मुख्यमंत्री के आने से पहले अधिकारियों ने बिगड़े हालातो को दुरुस्त कर दिया. पोल खुलने से पहले पहले ही लीपापोती कर दी गई, लेकिन आगरा में कोरोना संक्रमण से बिगड़े हालात किसी से छिपे नहीं है. बेड, ऑक्सीजन ओर कालाबाजारी की वजह से लोगों ने अपनो को खोया है, जिसके लिए साफ तौर पर सरकार की जवाबदेही है, लेकिन माननीयों की गोद मे बैठे चाटुकार अधिकारी सीएम योगी की आंखों मे धूल झोंकने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं, जिसका खामियाजा आगरा की जनता को भुगतना पड़ रहा है."