आगरा: जिले में राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाने वाले पूर्व विधायक चौधरी बदन सिंह का गुरुवार को 97 साल की उम्र में निधन हो गया. चौधरी बदन सिंह फतेहपुर सीकरी विधानसभा से पांच बार विधायक रह चुके हैं. चुनाव में उनके सामने अच्छे-अच्छे पानी मांगते थे. वे राजनीति के साथ ही साहित्यकार भी रहे थे.
बता दें कि फतेहपुर सीकरी से चौधरी बदन सिंह के नाम बड़ा रिकॉर्ड लगातार पांच बार विधायक बनने का है. फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में चौधरी बदन सिंह के आगे चुनाव मैदान में अच्छे-अच्छे धुरंधर नहीं टिक पाए. मगर, पिता ने राजनीति में जो मुकाम बनाया, उसमें उनकी संतानों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
आगरा की राजनीति के पुरोधा रहे पूर्व विधायक चौधरी बदन सिंह साहित्यकार भी रहे हैं. उनकी ब्रजभाषा पर अच्छी पकड़ थी. उन्होंने तीन पुस्तकें लिखी हैं. उनकी पहली पुस्तक ब्रज के ब्याह गीत में 170 गीतों का संकलन है. सन 2021 में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका सम्मानित किया था.
इसे भी पढ़ें-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, अखिलेश और शिवपाल यादव के अंदर नहीं हैं संस्कार