आगरा: जिले के थाना सदर क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी में रहने वाले पूर्व क्रिकेटर के. के. शर्मा का जरूरतमंदों की मदद करने का तरीका काफी लोगों को पसंद आ रहा है. वह लोगों की मदद करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी खयाल रख रहे हैं.
जरूरतमंदों की मदद करने का नया तरीका
पूर्व क्रिकेटर के. के. शर्मा वर्तमान में रेलवे में अधिकारी हैं. लॉकडाउन शुरू होने के बाद अलग-अलग तरीके से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं. साथ ही वह लगातार मास्क, सैनिटाइजर और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. उनकी बायपास सर्जरी हो चुकी है और इस समय वो घर पर ही हैं.
ऐसे में उन्होंने एक बड़े ट्रक के टायर को दो ओर से मोटी रस्सियों से बांध दिया है. रस्सी के एक छोर को उन्होंने दरवाजे के बाहर रखा है और एक अंदर रखा है. लोगों को जरूरत का सामान देने के लिए राशन के छोटे-छोटे पैकेट तैयार रखते हैं और जब कोई जरूरतमंद व्यक्ति आता है तो वो टायर में सामान रख देते हैं. जरूरतमंद रस्सी खींच कर टायर से सामान निकाल लेता है.
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए अपनाया तरीका
के. के. शर्मा का कहना है कि यह सब ऊपर वाले का काम है. देने वाला भी वो है और लेने वाला भी वही है. मेरी बायपास सर्जरी हो चुकी है और मैं घर पर हूं. यहां से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों की मदद करने के लिए यह तरीका अपनाया है.