ETV Bharat / state

बिजली की समस्या को लेकर भाकियू के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी - Strike demonstration Bhakiyu workers in Agra

आगरा में भाकियू कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

सड़क जामकर धरना प्रदर्शन
सड़क जामकर धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 8:35 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 8:56 PM IST

आगरा: जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली के विद्युत सब स्टेशन से कई गांव की विद्युत सप्लाई की होती है. लेकिन, 50 घंटे से करीब 35-36 गांवों में विद्युत सप्लाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों कोपरेशानी हो रही थी. शिकायत के बावजूद भी विद्युत सप्लाई सुचारू नहीं की गई. बिजली सुचारू करने की मांग को लेकर शनिवार को भाकियू कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन पर बैठ गए.

सूचना पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने और शनिवार को धरना प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आगरा बाह मार्ग को जाम करते हुए हंगामा किया. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने प्रदर्शन कर रहे भाकियू कार्यकर्ताओं से बातचीत की और टेक्निकल फॉल्ट को ठीक करा कर जल्द बिल्कुल सप्लाई सुचारू करने का आश्वासन दिया.


जानकारी के अनुसार भदरौली सब स्टेशन से दर्जनों गांव की विद्युत सप्लाई की जाती है मगर टेक्निकल विद्युत फॉल्ट होने के चलते 50 घंटे से अधिक समय से क्षेत्र के करीब 35-36 गांवों में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही थी. जिसके कारण ग्रामीण पीने के पानी और विद्युत उपकरण चलाने के लिए परेशान हो गए. विद्युत कर्मियों को मामले से अवगत कराया गया था, मगर शिकायत के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई क्योंकि विद्युत विभाग के सरकारी अधिकारी और कर्मचारी 72 घंटे की हड़ताल पर चले गए थे.

संविदा कर्मियों के हवाले पूरा काम था और वह रिस्क नहीं लेना चाह रहे थे इसीलिए भाकियू कार्यकर्ता एकत्रित होकर भदरौली विद्युत सब स्टेशन पर धरने पर बैठ गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं की विद्युत संविदा कर्मियों से झड़प भी हुई. हंगामा और धरने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन खत्म कराने का प्रयास किया. लेकिन, भाकियू कार्यकर्ता अपनी मांग पर अड़ गए.

शनिवार रात को तहसीलदार बाह सर्वेश कुमार कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए पहुंचे मगर कार्यकर्ता गांवों में विद्युत सप्लाई सुचारु कराने की मांग कर रहे थे. रविवार को सुबह धरना प्रदर्शन से अन्य ग्रामीण जुड़ गए और हंगामा करने लगे. जिसपर मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई. आधा घंटे तक लगे जाम को तत्काल पुलिस ने खुलवा दिया. सूचना मिलते ही एसडीएम बाह कृष्णानंद तिवारी एवं एसीपी पिनाहट अमरदीप लाल पुलिस एवं कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए.

उन्होंने भाकियू के कार्यकर्ताओं से बैठकर वार्ता की और विद्युत सबस्टेशन की मशीन एवं लाइनों में टेक्निकल फॉल्ट को जल्द ठीक कराने और विद्युत सप्लाई को सुचारू कराने समस्या समाधान का आश्वासन दिया. मगर सभी कार्यकर्ताओं ने कहा जब तक विद्युत सप्लाई चालू नहीं होगी तब तक धरना खत्म नहीं होगा. एसडीएम के आदेश के बाद विद्युत कर्मी टेक्निकल फॉल्ट को ठीक करने में जुट गए.
यह भी पढ़ें: यूपी में 65 घंटे बाद बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म, मुकदमे वापस होने के साथ संविदाकर्मी होंगे बहाल

आगरा: जनपद के ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली के विद्युत सब स्टेशन से कई गांव की विद्युत सप्लाई की होती है. लेकिन, 50 घंटे से करीब 35-36 गांवों में विद्युत सप्लाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों कोपरेशानी हो रही थी. शिकायत के बावजूद भी विद्युत सप्लाई सुचारू नहीं की गई. बिजली सुचारू करने की मांग को लेकर शनिवार को भाकियू कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन पर बैठ गए.

सूचना पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने और शनिवार को धरना प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने आगरा बाह मार्ग को जाम करते हुए हंगामा किया. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने प्रदर्शन कर रहे भाकियू कार्यकर्ताओं से बातचीत की और टेक्निकल फॉल्ट को ठीक करा कर जल्द बिल्कुल सप्लाई सुचारू करने का आश्वासन दिया.


जानकारी के अनुसार भदरौली सब स्टेशन से दर्जनों गांव की विद्युत सप्लाई की जाती है मगर टेक्निकल विद्युत फॉल्ट होने के चलते 50 घंटे से अधिक समय से क्षेत्र के करीब 35-36 गांवों में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही थी. जिसके कारण ग्रामीण पीने के पानी और विद्युत उपकरण चलाने के लिए परेशान हो गए. विद्युत कर्मियों को मामले से अवगत कराया गया था, मगर शिकायत के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई क्योंकि विद्युत विभाग के सरकारी अधिकारी और कर्मचारी 72 घंटे की हड़ताल पर चले गए थे.

संविदा कर्मियों के हवाले पूरा काम था और वह रिस्क नहीं लेना चाह रहे थे इसीलिए भाकियू कार्यकर्ता एकत्रित होकर भदरौली विद्युत सब स्टेशन पर धरने पर बैठ गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं की विद्युत संविदा कर्मियों से झड़प भी हुई. हंगामा और धरने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन खत्म कराने का प्रयास किया. लेकिन, भाकियू कार्यकर्ता अपनी मांग पर अड़ गए.

शनिवार रात को तहसीलदार बाह सर्वेश कुमार कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए पहुंचे मगर कार्यकर्ता गांवों में विद्युत सप्लाई सुचारु कराने की मांग कर रहे थे. रविवार को सुबह धरना प्रदर्शन से अन्य ग्रामीण जुड़ गए और हंगामा करने लगे. जिसपर मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई. आधा घंटे तक लगे जाम को तत्काल पुलिस ने खुलवा दिया. सूचना मिलते ही एसडीएम बाह कृष्णानंद तिवारी एवं एसीपी पिनाहट अमरदीप लाल पुलिस एवं कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए.

उन्होंने भाकियू के कार्यकर्ताओं से बैठकर वार्ता की और विद्युत सबस्टेशन की मशीन एवं लाइनों में टेक्निकल फॉल्ट को जल्द ठीक कराने और विद्युत सप्लाई को सुचारू कराने समस्या समाधान का आश्वासन दिया. मगर सभी कार्यकर्ताओं ने कहा जब तक विद्युत सप्लाई चालू नहीं होगी तब तक धरना खत्म नहीं होगा. एसडीएम के आदेश के बाद विद्युत कर्मी टेक्निकल फॉल्ट को ठीक करने में जुट गए.
यह भी पढ़ें: यूपी में 65 घंटे बाद बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म, मुकदमे वापस होने के साथ संविदाकर्मी होंगे बहाल

Last Updated : Mar 19, 2023, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.