ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेसवे पर संभलकर चलें, कोहरे में हादसे के बाद मदद की गुंजाइश कम है - फॉग लाइट

सर्दी में यमुना एक्सप्रेसवे पर दौड़ते वाहनों के चालकों को फॉग परेशान करने लगा है. इससे आए दिन यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे भी हो हैं. जिससे सर्द रातों में यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने में रिस्क बढ़ गया है. ईटीवी भारत की टीम ने सोमवार रात यमुना एक्सप्रेस-वे के संसाधनों (security measures on Yamuna Expressway) का जायजा लिया तो एक्सप्रेसवे पर हाई विजुअलिटी की फॉग लाइटें खराब मिलीं. सोलर लाइटें और संकेतकों के सोलर पैनल भी खराब हैं. इतना ही नहीं, आगरा जिला में खंदौली टोल प्लाजा दो-दो किलोमीटर में कोई फॉग लाइट नहीं है. खंदौली इंटरचेंज पर तीन किलोमीटर की दूरी में कोई लाइट नहीं हैं. पुलिस की गश्ती भी रात में गायब मिली. हादसा या कोई अनहोनी होने पर मदद की उम्मीद कम है.

यमुना एक्सप्रेसवे पर संभलकर
Etv Bharatयमुना एक्सप्रेसवे
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 8:26 PM IST

आगरा : अगर आप सर्दी में यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने जा रहे हैं तो अलर्ट रहें. खासकर रात में सफर करने से पहले सावधानी से ड्राइव करें क्योंकि, यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा और सुगम आवागमन के संसाधन बदहाल हैं. एक्सप्रेस-वे पर हाई विजुअलिटी की फॉग लाइटें खराब हैं. सोलर लाइटें और संकेतकों के सोलर पैनल भी खराब हैं. खंदौली टोल प्लाजा दो-दो किलोमीटर में कोई फॉग लाइट नहीं है.

जानकारी देते संवाददाता श्यामवीर सिंह

बता दें कि मायावती सरकार में 165 किलोमीटर लंबा आगरा और दिल्ली को जोड़ने वाला यमुना एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हुआ था. जिस पर 09 अगस्त-2012 से वाहन फर्राटा भरने लगे. यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी हर गुजरने वाले वाहन से टोल वसूलती है. जिसमें दावा किया जाता है कि, यमुना एक्सप्रेस-वे पर बेहतर सुविधाएं हैं. हकीकत में समय-समय पर टोल जरूर बढ़ा. मगर, सुविधाएं एक्सप्रेस-वे पर दम तोड़ रही हैं. जिससे यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर सुरक्षित नहीं है.(security measures on Yamuna Expressway)

यमुना एक्सप्रेसवे पर लगी बंद स्ट्रीट लाइट
यमुना एक्सप्रेसवे पर लगी बंद स्ट्रीट लाइट
अधिकतर हाई विजुअलिटी फॉग लाइटें खराब : यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने सन् 2019 में हादसों को देखकर वाहन चालकों के सुरक्षित सफर के लिए एक्सप्रेस-वे पर 400 हाई विजुअलिटी फॉग लाइटें लगाई थीं. ये लाइटें हर दो किमी पर लगाईं गई. जिनमें से अधिकतर हाई विजुअलिटी फॉग लाइटें खराब हो चुकी हैं. हालात ऐसे हैं कि, जहां पर रोडवेज की बस नाले में गिरी थी. जिसमें 29 यात्रियों की जान गई थी और एक दर्जन यात्री अपाहिज हुए. वहां पर संकेत की लाइट बंद और वहां अंधेरे है.
अंधेरे में यमुना एक्सप्रेसवे
अंधेरे में यमुना एक्सप्रेसवे
सीएम योगी के आदेश भी किए दरकिनार : सीएम योगी ने सन् 2018 में यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे रोकने के लिए 3 चरणों में हर 30 मीटर पर सेंट्रल वर्ज पर लाइटें लगाने के निर्देश दिए थे. सीएम के निर्देश के बाद भी चार साल में एक्सप्रेस-वे पर सेंट्रल वर्ज पर एलईडी लाइटें नहीं लगी हैं. सीएम ने एलईडी लाइट लगाने के अलावा मेटल बीम, क्रैश बैरियर लगाने के लिए भी निर्देशित किया था. मगर, जिम्मेदार अधिकारियों ने ये निर्देश भी दरकिनार कर दिए हैं.
यमुना एक्सप्रेस वे पर एक भी लाइट नहीं
यमुना एक्सप्रेस वे पर एक भी लाइट नहीं
टोल टैक्स बढ़ा, अंधेरे से हादसे का खतरा अधिक : ट्रक चालक इदरीश ने बताया कि, यमुना एक्सप्रेसवे पर खंदौली इंटरचेंज से खंदौली टोल प्लाजा तक पूरा मार्ग अंधेरे में है. यहां पर काम कराना चाहिए. जिससे वाहन चलाने में असुविधा और हादसे से बचा जा सके. ट्रक चालक जयप्रकाश ने बताया कि, एक्सप्रेस-वे पर फॉग लाइटें लगनी चाहिए. जैसे जैसे कोहरा बढ़ेगा. वैसे ही दुर्घटना का खतरा बढ़ जाएगा. जिस तरह से टोल बढ़ रहा है. उसी के हिसाब से लाइटें और अन्य सुविधा बढ़नी चाहिए. कार चालक आशीष चौहान ने बताया कि, मैं अभी नोएडा से लौट रहा हूँ. यमुना एक्सप्रेस-वे पर लाइटें बंद हैं. फॉग लाइटें भी नहीं हैं. इसलिए, मेरी आंखों के सामने हादसा हुआ है. यह हादसा अंधेरे की वजह से हुआ है. इसलिए, फॉग लाइट और लाइटें लगाई जाएं. इसके साथ ही रिफलेक्टर लगाएं.
एक्सप्रेसवे पर बंद स्ट्रीट लाइट
एक्सप्रेसवे पर बंद स्ट्रीट लाइट
संकेतक की लाइट बंद, अंधेरे में ब्लैक स्पॉट : ईटीवी भारत की टीम सोमवार रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर जब उस जगह पहुंची, जहां रोडवेज बस नाले में गिरी थी. जिसमें 29 यात्रियों की मौत हुई थी. जहां यह हादसा हुआ, वह ब्लैक स्पॉट है. सुरक्षा गार्ड कृष्ण कुमार ने बताया कि, चार-पांच दिन से संकेतक की लाइट खराब है. इस बारे में जिम्मेदार अधिकारियों को बता दिया है. जल्द लाइट दुरुस्त हो जाएगी.
एक्सप्रेसवे पर अंधेरे पर चलते वाहन
एक्सप्रेसवे पर अंधेरे पर चलते वाहन
पुलिस की गश्ती भी नहीं दिखी : आगरा से नोएडा तक 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे नौ पुलिस थाना क्षेत्र से गुजरता है. एक्सप्रेसवे पर एक दर्जन से अधिक ब्लैक स्पॉट हैं. जहां पर आए दिन हादसे होते हैं. सर्दी को लेकर अलर्ट जारी है. वाहनों की स्पीड पर पाबंदी है और गश्त भी बढ़ाने का दावा है.सोमवार रात नौ बजे आगरा-कानपुर हाईवे से यमुना एक्सप्रेस-वे पर खंदौली टोल प्लाजा और मथुरा जिले की सीमा तक एक भी जगह पुलिस टीम नहीं मिली. खंदौली टोल प्लाजा पर यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी और पुलिस टीम खड़ी थी.
यमुना एक्सप्रेसवे पर बंद पड़ी लाइटें
यमुना एक्सप्रेसवे पर बंद पड़ी लाइटें
वाहनों की रफ्तार की कम, पेट्रोलिंग बढ़ाई गई : यमुना एक्सप्रेस-वे के इंजार्च कोरिडोर कंट्रोल मेजर मनीष सिंह ने बताया कि, यमुना एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा पड़ने से पहले सभी उतार चढ़ाव और टोल प्लाजा पर स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त कर दी गई हैं. जो खराब हैं, उन्हें ठीक कराया जा रहा है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर बीते तीन दिन में चोरी की चार घटनाएं हुई हैं. जिसमें चोर सोलर लाइट की बैटरी, सीसीटीवी कैमरे की बैटरी और केबल चोरी कर ले गए हैं. इस वजह से सीसीटीवी कैमरे भी बंद हैं. पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. पेट्रोलिंग की हर घंटे की लोकेशन के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं. जिसमें हर घंटे की पेट्रोलिंग टीमें लोकेशन की फोटोज शेयर करती हैं. आपातकालीन स्थिति को लेकर कर्मचारियों को ट्रेंड किया गया है. कोहरा और सर्दी के चलते वाहनों की रफ्तार भी निर्धारित कर दी है.
यमुना एक्सप्रेसवे पर बना टॉल प्लाजा
यमुना एक्सप्रेसवे पर बना टॉल प्लाजा
पढ़ें : आसियान समन्वय-2022: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सामने जाबांजों ने आसमान में दिखाए हवाई करतब

आगरा : अगर आप सर्दी में यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने जा रहे हैं तो अलर्ट रहें. खासकर रात में सफर करने से पहले सावधानी से ड्राइव करें क्योंकि, यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा और सुगम आवागमन के संसाधन बदहाल हैं. एक्सप्रेस-वे पर हाई विजुअलिटी की फॉग लाइटें खराब हैं. सोलर लाइटें और संकेतकों के सोलर पैनल भी खराब हैं. खंदौली टोल प्लाजा दो-दो किलोमीटर में कोई फॉग लाइट नहीं है.

जानकारी देते संवाददाता श्यामवीर सिंह

बता दें कि मायावती सरकार में 165 किलोमीटर लंबा आगरा और दिल्ली को जोड़ने वाला यमुना एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हुआ था. जिस पर 09 अगस्त-2012 से वाहन फर्राटा भरने लगे. यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी हर गुजरने वाले वाहन से टोल वसूलती है. जिसमें दावा किया जाता है कि, यमुना एक्सप्रेस-वे पर बेहतर सुविधाएं हैं. हकीकत में समय-समय पर टोल जरूर बढ़ा. मगर, सुविधाएं एक्सप्रेस-वे पर दम तोड़ रही हैं. जिससे यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर सुरक्षित नहीं है.(security measures on Yamuna Expressway)

यमुना एक्सप्रेसवे पर लगी बंद स्ट्रीट लाइट
यमुना एक्सप्रेसवे पर लगी बंद स्ट्रीट लाइट
अधिकतर हाई विजुअलिटी फॉग लाइटें खराब : यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने सन् 2019 में हादसों को देखकर वाहन चालकों के सुरक्षित सफर के लिए एक्सप्रेस-वे पर 400 हाई विजुअलिटी फॉग लाइटें लगाई थीं. ये लाइटें हर दो किमी पर लगाईं गई. जिनमें से अधिकतर हाई विजुअलिटी फॉग लाइटें खराब हो चुकी हैं. हालात ऐसे हैं कि, जहां पर रोडवेज की बस नाले में गिरी थी. जिसमें 29 यात्रियों की जान गई थी और एक दर्जन यात्री अपाहिज हुए. वहां पर संकेत की लाइट बंद और वहां अंधेरे है.
अंधेरे में यमुना एक्सप्रेसवे
अंधेरे में यमुना एक्सप्रेसवे
सीएम योगी के आदेश भी किए दरकिनार : सीएम योगी ने सन् 2018 में यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे रोकने के लिए 3 चरणों में हर 30 मीटर पर सेंट्रल वर्ज पर लाइटें लगाने के निर्देश दिए थे. सीएम के निर्देश के बाद भी चार साल में एक्सप्रेस-वे पर सेंट्रल वर्ज पर एलईडी लाइटें नहीं लगी हैं. सीएम ने एलईडी लाइट लगाने के अलावा मेटल बीम, क्रैश बैरियर लगाने के लिए भी निर्देशित किया था. मगर, जिम्मेदार अधिकारियों ने ये निर्देश भी दरकिनार कर दिए हैं.
यमुना एक्सप्रेस वे पर एक भी लाइट नहीं
यमुना एक्सप्रेस वे पर एक भी लाइट नहीं
टोल टैक्स बढ़ा, अंधेरे से हादसे का खतरा अधिक : ट्रक चालक इदरीश ने बताया कि, यमुना एक्सप्रेसवे पर खंदौली इंटरचेंज से खंदौली टोल प्लाजा तक पूरा मार्ग अंधेरे में है. यहां पर काम कराना चाहिए. जिससे वाहन चलाने में असुविधा और हादसे से बचा जा सके. ट्रक चालक जयप्रकाश ने बताया कि, एक्सप्रेस-वे पर फॉग लाइटें लगनी चाहिए. जैसे जैसे कोहरा बढ़ेगा. वैसे ही दुर्घटना का खतरा बढ़ जाएगा. जिस तरह से टोल बढ़ रहा है. उसी के हिसाब से लाइटें और अन्य सुविधा बढ़नी चाहिए. कार चालक आशीष चौहान ने बताया कि, मैं अभी नोएडा से लौट रहा हूँ. यमुना एक्सप्रेस-वे पर लाइटें बंद हैं. फॉग लाइटें भी नहीं हैं. इसलिए, मेरी आंखों के सामने हादसा हुआ है. यह हादसा अंधेरे की वजह से हुआ है. इसलिए, फॉग लाइट और लाइटें लगाई जाएं. इसके साथ ही रिफलेक्टर लगाएं.
एक्सप्रेसवे पर बंद स्ट्रीट लाइट
एक्सप्रेसवे पर बंद स्ट्रीट लाइट
संकेतक की लाइट बंद, अंधेरे में ब्लैक स्पॉट : ईटीवी भारत की टीम सोमवार रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर जब उस जगह पहुंची, जहां रोडवेज बस नाले में गिरी थी. जिसमें 29 यात्रियों की मौत हुई थी. जहां यह हादसा हुआ, वह ब्लैक स्पॉट है. सुरक्षा गार्ड कृष्ण कुमार ने बताया कि, चार-पांच दिन से संकेतक की लाइट खराब है. इस बारे में जिम्मेदार अधिकारियों को बता दिया है. जल्द लाइट दुरुस्त हो जाएगी.
एक्सप्रेसवे पर अंधेरे पर चलते वाहन
एक्सप्रेसवे पर अंधेरे पर चलते वाहन
पुलिस की गश्ती भी नहीं दिखी : आगरा से नोएडा तक 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे नौ पुलिस थाना क्षेत्र से गुजरता है. एक्सप्रेसवे पर एक दर्जन से अधिक ब्लैक स्पॉट हैं. जहां पर आए दिन हादसे होते हैं. सर्दी को लेकर अलर्ट जारी है. वाहनों की स्पीड पर पाबंदी है और गश्त भी बढ़ाने का दावा है.सोमवार रात नौ बजे आगरा-कानपुर हाईवे से यमुना एक्सप्रेस-वे पर खंदौली टोल प्लाजा और मथुरा जिले की सीमा तक एक भी जगह पुलिस टीम नहीं मिली. खंदौली टोल प्लाजा पर यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी और पुलिस टीम खड़ी थी.
यमुना एक्सप्रेसवे पर बंद पड़ी लाइटें
यमुना एक्सप्रेसवे पर बंद पड़ी लाइटें
वाहनों की रफ्तार की कम, पेट्रोलिंग बढ़ाई गई : यमुना एक्सप्रेस-वे के इंजार्च कोरिडोर कंट्रोल मेजर मनीष सिंह ने बताया कि, यमुना एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा पड़ने से पहले सभी उतार चढ़ाव और टोल प्लाजा पर स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त कर दी गई हैं. जो खराब हैं, उन्हें ठीक कराया जा रहा है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर बीते तीन दिन में चोरी की चार घटनाएं हुई हैं. जिसमें चोर सोलर लाइट की बैटरी, सीसीटीवी कैमरे की बैटरी और केबल चोरी कर ले गए हैं. इस वजह से सीसीटीवी कैमरे भी बंद हैं. पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. पेट्रोलिंग की हर घंटे की लोकेशन के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं. जिसमें हर घंटे की पेट्रोलिंग टीमें लोकेशन की फोटोज शेयर करती हैं. आपातकालीन स्थिति को लेकर कर्मचारियों को ट्रेंड किया गया है. कोहरा और सर्दी के चलते वाहनों की रफ्तार भी निर्धारित कर दी है.
यमुना एक्सप्रेसवे पर बना टॉल प्लाजा
यमुना एक्सप्रेसवे पर बना टॉल प्लाजा
पढ़ें : आसियान समन्वय-2022: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सामने जाबांजों ने आसमान में दिखाए हवाई करतब
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.