आगरा: एसपी क्राइम ऑफिस से 50 हजार रुपये की घूसखोरी की फाइल चोरी का मामला एक साल बाद फिर सुर्खियों में है. इस मामले में दो इंस्पेक्टर, एक महिला एसआई और सिपाहियों को आरोपी बनाया गया है. अब इन्हीं पांच पुलिसकर्मियों का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा. इस मामले में कोर्ट से अनुमति के बाद अब पांचों को विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ बुलाया गया है.
बता दें कि अछनेरा थाना में तैनात रहे इंस्पेक्टर भोलू राम भाटी और एसआई सीमा रावल के खिलाफ रिश्वत की विभागीय जांच चल रही थी. दोनों का ऑडियो भी वायरल हुआ था. इसमें 50 हजार रुपये की रिश्वत का लेनदेन था. इसकी जांच एसपी क्राइम ऑफिस में चल रही थी. इसकी जांच की फाइल चोरी हुई थी.
शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि एसपी क्राइम ऑफिस से चोरी गई फाइल के खुलासे के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की संस्तुति की गई थी. इसके चलते पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए दोनों इंस्पेक्टर और तीनों पुलिसकर्मियों से लिखित सहमति ली गई. इसके बाद ही पांचों का लखनऊ में टेस्ट हो रहा है. सभी का प्राथमिक पॉलीग्राफ टेस्ट लखनऊ स्थिति विधि विज्ञान प्रयोगशाला में हो चुका है. जल्द ही दूसरा टेस्ट कराया जाएगा. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: 69 हजार अध्यापक भर्ती मामला: आनलाइन आवेदन भरने में गलती को मानवीय भूल मानने से हाईकोर्ट का इंकार
2 मार्च 2021 को पुलिस लाइन स्थित एसपी क्राइम ऑफिस से 50 हजार रुपये की घूसखोरी के एक मामले की फाइल चोरी हो गई थी. इसमें थाना शाहगंज में फाइल चोरी का मुकदमा दर्ज कराकर मामले की जांच तत्कालीन एसएसपी ने एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता को सौंप दी. विभागीय छानबीन में एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता ने इंस्पेक्टर भोलूराम भाटी, इंस्पेक्टर संजीव तोमर, सब इंस्पेक्टर सीमा रावल, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह और कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार के बयान दर्ज किए. सभी ने अपने बयानों में फाइल चोरी के मामले की जानकारी होने में अनभिज्ञता जताई. इस वजह से अभी तक फाइल चोरी का पर्दाफाश नहीं हो सका है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप