आगरा: जिले के थाना जगनेर क्षेत्र में मवेशियों से भरे तीन कैंटर को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा है. पकड़े गए तीनों कैंटर में मवेशी भरे हुए थे. पुलिस ने पांच तस्करों को भी हिरासत में लिया है. मौके से पकड़े गए पांचों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.
चेकिंग के दौरान पकड़े गए तस्कर
पुलिस के अनुसार सरेंधी चौराहे पर वाहन चेकिंग चल रही थी. इस दौरान राजस्थान की ओर से आ रहे तीन कैंटरों को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका, जिसके बाद इसका खुलासा हुआ. तीनों कैंटरों में 110 मवेशी थे. मामले में पूछताछ करते हुए पुलिस ने पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला दर्ज
पुलिस ने 27 वर्षीय रवि पुत्र शिवचरन निवासी इस्लाम नगर सादाबाद हाथरस, 22 वर्षीय अरमान पुत्र सरफुद्दीन निवासी ईदगाह कॉलोनी सादाबाद जिला हाथरस, 23 वर्षीय भूरा पुत्र बच्चू निवासी ग्राम चीतपुर थाना कागारौल आगरा, 38 वर्षीय चन्दा उर्फ भल्ला पुत्र शहीद निवासी मोहल्ला करवल थाने वाली गली थाना कागारौल आगरा और 35 वर्षीय सलीम पुत्र तस्लीम निवासी ईदगाह कॉलोनी सादाबाद जिला हाथरस को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों पर पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.